scriptरात 2 बजे सैफ पर हमला सोचा समझा प्लान या कोई घटना? पुलिस ने सुलझाई गुत्थी तो वजह आई सामने | Saif Ali Khan attacked new twist police big revealed planning or not all clear | Patrika News
बॉलीवुड

रात 2 बजे सैफ पर हमला सोचा समझा प्लान या कोई घटना? पुलिस ने सुलझाई गुत्थी तो वजह आई सामने

सैफ अली खान की पीठ से एक नुकीला चाकू का टुकड़ा निकाला गया है। हमले के बाद से कई सवाल उठे हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब जो सामने आ रहा है वह काफी हैरानी वाला है।

मुंबईJan 17, 2025 / 09:59 am

Priyanka Dagar

Saif Ali Khan attacked

Saif Ali Khan attacked

बॉलीवुड एक्टर और करीना कपूर के पति सैफ खान पर बुधवार को घर में बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद वह लहुलुहान हो गए और उन्हें आनन-फानन में मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां उनका ऑपरेशन हुआ है और उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। वहीं, मुंबई पुलिस की रातों की नींद उड़ गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि यह हमला सोची समझी साजिश थी या कोई और वजह? हालांकि पुलिस से जुड़े सूत्रों का बड़ा बयानस सामने आ रहा है।

सैफ अली खान पर हमले को लेकर पुलिस का खुलासा (Saif Ali Khan stabbing in attempted)

पुलिस लगातार जांच में जुटी है। वह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सैफ अली खान पर हमला कैसे हुआ? इनती हाई सिक्योरिटी के बावजूद कोई शख्स कैसे घर में घुस सकता है। हमले की जांच करते हुए पुलिस सूत्र ने न्यूज 18 को बताया कि हमलावर सैफ अली खान के घर की नौकरानी का कोई जानकार था। जो पिछले कई देर से घर में छुपकर बैठा हुआ था। रिपोर्ट में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि हमलावर नौकरानी से बहस कर रहा था जिसकी आवाज सैफ को आई और जब वह बाहर देखने के लिए गए तो अज्ञात शख्स ने उन पर हमला कर दिया और उसी हमले में सैफ अली खान को गंभीर चोटें आई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें

24 घंटे बाद भी सैफ अली खान को नहीं आया होश? आखिर क्या बोल रहे डॉक्टर्स

सैफ अली खान पर हमला जानबूझकर नहीं किया (Saif Ali Khan Attack)

बता दें, पुलिस ने इस पूरे मामले की तफ्तीश के लिए 20 टीमों का गठन किया है। हर टीम को अलग-अलग काम सौंपा गया है। साथ ही पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अब तक की जांच में किसी सांप्रदायिक मकसद या किसी संगठित आपराधिक गिरोह का नाम सामने नहीं आया है। जांच में पता चला है कि यह हमला तुरंत समय पर किया गया है जिसकी कोई प्लानिंग नहीं थी। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में चोर को सीढ़ियों से उतरते हुए वीडियो सामने आया है। मुंबई पुलिस इस हाई प्रोफाइल केस को सुलझाने के लिए तत्परता से काम कर रही है। हर टीम को अलग-अलग टास्क मिला है. जानते हैं इस केस को लेकर और क्या नए अपडेट सामने आए हैं।

रात 2 बजे घुसे थे घर में चोर (Saif Ali khan News)

वारदात के समय कोई ड्राइवर नहीं होने से इब्राहिम अपने अब्बा सैफ अली खान को ऑटो में बैठाकर रात करीब 3:30 बजे अस्पताल पहुंचे थें। सैफ मुंबई के खार-बांद्रा रोड पर सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं। उन्होंने इसे 2013 में 48 करोड़ रुपए में खरीदा था। वहीं इस बड़ी घटना को अंदाज दिया गया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / रात 2 बजे सैफ पर हमला सोचा समझा प्लान या कोई घटना? पुलिस ने सुलझाई गुत्थी तो वजह आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो