‘इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल’ का ये तीसरा सीजन था जिसके हेड जज और होस्ट मलाइका अरोड़ा खान थी और निर्णायक मंडल में मिलिंद सोमन और फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी थे। वहीं अनुषा दांडेकर और ग्रूमिंग एक्सपर्ट नीरज गाबा ने मेंटर की भूमिका निभाई। बता दे कि इस प्रतियोगिता का निर्णय पूरी तरह से जजेस पर निर्भर करता है। प्रतियोगिता जीतने के बाद रिया ने बताया कि मलाइका अरोड़ा और मिलिंद सोमन के साथ उनका फोटोशूट शो के पूरे सफर का सबसे दिलचस्प पला रहा। रिया ने बताया कि उन्हें मालूम था कि अगर वो इस प्रतियोगिता में आती है तो ये शो उनकी पूरी जिन्दीगी बदल देगा।
बताया जा रहा है कि बिकनी रांउड में रिया ने जिस तरह से ईमानदारी का परिचय दिया वो उनके जीतने का टर्निंग प्वाइंट रहा। दरअसल रिया ने बिकनी राउंड में बेबाकी से ये बात बतायी की वो एक रुढ़िवादी पृष्ठभूमि वाले परिवार से आती है। शो से जुड़ी हुई अपनी पुरानी यादों के बारे में रिया ने बताया कि शो के पहले सीजन के समय उनके घर पर टीवी नहीं थी। दूसरे सीजन में उनके घर में टीवी आई और तीसरे सीजन में इस प्रतियोगिता का खिताब उनके घर जायेगा।