कार्यक्रम के आयोजक ने बताया कि मिस्टर एण्ड मिस राजनांदगांव 2017 मॉडलिंग प्रतियोगिता भारतीय संस्कृति के अनुरूप होगी। प्रतियोगिता के सारे राउण्ड भारतीय परिधान एवं राजनांदगांव की सभ्यता को ध्यान में रखकर आयोजित होंगे। जानकारी के अनुसार फाईनल आडिशन में लगभग 80 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया एवं राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव, डोंगरगढ़, खैरागढ़ एवं राजनांदगांव शहर के अलावा कवर्धा के युवक एवं युवतियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता में भाभी जी घर पर हैं की मुख्य कलाकार गोरी मेम निर्णायक के रूप में उपस्थित रहेंगी। उनके अलावा कार्यक्रम में लोगों के मनोरंजन के लिए कई कलाकारों की आवाज निकालने वाले मिमिक्री आर्टिस्ट भी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।