सूत्रों के मुताबिक, इस शो के साथ फेमस राइटर राज शांडील्य का नाम जुड़ने जा रहा है। बता दें कि राज बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों जैसे कि ‘फ्रीकी अली’ और ‘वेलकम बैक’ का हिस्सा रह चुके हैं। अब वो कपिल के शो की स्क्रिप्ट लिखेंगे। हो सकता है इसके बाद कपिल के शो की टीआरपी में इजाफा हो, और पहले की तरह पटरी पर लौट आए ताकि कपिल गाड़ी भी पहले की तेज रफ्तार पर पटरी पर दौड़ने लगे।
कुछ दिनों पहले ही कपिल की ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना चक्रवर्ती ने कहा कि था कि कपिल की सेहत बहुत अच्छी नहीं है। वो शो को लेकर बहुत दबाव में हैं। उनकी ताबियत में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा है, वे जानबूझ किसी को परेशान नहीं कर रहे।
गौरतलब है कि ऐसा कहा जा रहा था कि कपिल ने शो पर सेलेब्स को बुलाकर घंटो इंतजार करवाया। सुमोना कहती हैं, हम सभी एक-दूसरे की परेशानी समझते हैं और एक दूसरे का साथ देने की पूरी कोशिश करते हैं।