scriptऑटो रुकवा पर्स छीनकर आरोपी मौके से फ रार | The accused escaped from the spot by snatching the auto halted purse | Patrika News
टोंक

ऑटो रुकवा पर्स छीनकर आरोपी मौके से फ रार

निवाई. झिलाय रोड पर बातों से फंसाकर पर्स चुराने के मामले में मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बृजमोहन पुत्र भोलूराम शर्मा निवासी दीनदयाल कॉलोनी ने मामला दर्ज कराया कि शनिवार को पत्नी के साथ जयपुर जाने के लिए घर से ऑटो में बैठकर रवाना हुआ था।

टोंकAug 07, 2021 / 09:26 pm

jalaluddin khan

ऑटो रुकवा पर्स छीनकर आरोपी मौके से फ रार

ऑटो रुकवा पर्स छीनकर आरोपी मौके से फ रार

ऑटो रुकवा पर्स छीनकर आरोपी मौके से फ रार
निवाई. झिलाय रोड पर बातों से फंसाकर पर्स चुराने के मामले में मामला दर्ज किया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि बृजमोहन पुत्र भोलूराम शर्मा निवासी दीनदयाल कॉलोनी ने मामला दर्ज कराया कि शनिवार को पत्नी के साथ जयपुर जाने के लिए घर से ऑटो में बैठकर रवाना हुआ था।

कृषि मंडी के गेट नंबर एक के सामने दो मोटरसाइकिलों पर तीन जनों ने ऑटो रोकने का इशारा किया, जिस पर ऑटो को रुकवाया तो दो जने ऑटो चालक से किराए को लेकर बात करने लगे। इतनी देर में दूसरी साइड़ से एक जना उसकी पत्नी के हाथ में रखे पर्स छीनकर फ रार हो गया।

पर्स में मोबाइल और 12700 रुपए रखे हुए थे। हाथ से पर्स छीनकर ले जाते ही पत्नी चिल्लाई। तो साथ आए युवकों ने कहा कि वह उसे पकड़कर लाते है, यह कहकर वो भी चलते बने। इसके बाद मौके पर कई लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी।

मामले में धर्मराज गुर्जर निवासी थली बासड़ा व सन्नू माली निवासी मालियों का मोहल्ला निवाई और पर्स चुराकर फ रार हुए अन्य एक जने के विरुद्ध उलझाकर पर्स छीनने का मामला दर्ज करवाया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि उक्त मामले में दोषियों की तलाश के लिए टीम रवाना कर दी गई है।
मोबाइल पार करते रंगे हाथों पकड़ा
टोंक. सआदत अस्पताल में शनिवार को लोगों ने मोबाइल फोन चुराते एक जने को रंगे हाथ पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।


पुलिस ने बताया कि देवली भांची निवासी रामप्रसाद शनिवार को सआदत अस्पताल में दवाइयों के काउंटर से लाइन में लग दवाइयां ले रहा था। वहां एक युवक काफी समय से मंडरा रहा था। उसने रामप्रसाद की जेब में रखे मोबाइल फोन को निकाल लिया।
मोबाइल निकालते ही उसे दबोचा लिया। बाद में लोगों ने सआदत अस्पताल की पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। युवक का नाम कालीपलटन निवासी अदीब है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देवड़ावास ग्राम विकास अधिकारी को जान से मारने की धमकी
दूनी. देवड़ावास स्थित एक मार्ग पर मिट्टी डलवाने के मामले को लेकर पंचायत ग्राम विकास अधिकारी को मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को घाड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थानाप्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया की आरोपी देवड़ावास निवासी अशोक बलाई है। उन्होंने बताया की खरेड़ा बुजुर्ग तहसील निवाई हाल ग्राम विकास अधिकारी राकेश बैरवा ने शुक्रवार को आरोपी अशोक बलाई की ओर से मोबाइल पर अपशब्द कह कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की मिली लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर देवली एसडीओ भारतभूषण गोयल के समक्ष किया, जहां उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
वहीं शनिवार को सरपंच धर्मराज मीणा की ओर से पंचायत की ओर से थाने में लिखित रिपोर्ट पेश करने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


थानाप्रभारी मीणा ने बताया की सरकावास मार्ग पर फेले कीचड़ पर आरोपी अशोक ने ग्राम विकास अधिकारी राकेश बैरवा को मोबाइल पर फोन किया ओर इसी दौरान आरोपी ने ग्राम विकास अधिकारी बैरवा के साथ अपशब्द कहते हुए मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

Hindi News / Tonk / ऑटो रुकवा पर्स छीनकर आरोपी मौके से फ रार

ट्रेंडिंग वीडियो