scriptबांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़ के बाद जयपुर में अलर्ट, हर शिफ्ट में जंक्शन पर रहेंगे 150-150 जवान | Alert at Jaipur Junction after Bandra Terminus station stampede | Patrika News
जयपुर

बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़ के बाद जयपुर में अलर्ट, हर शिफ्ट में जंक्शन पर रहेंगे 150-150 जवान

Bandra Terminus Stampede: दिवाली व छठ पर्व के चलते रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। बांद्रा टर्मिनस स्टेशन जैसा हादसा कहीं राजस्थान में ना हो जाएं, ऐसे में जयपुर जंक्शन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

जयपुरOct 28, 2024 / 07:09 am

Anil Prajapat

jaipur junction station
Jaipur News: जयपुर। मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर छठ पूजा और दिवाली के चलते मची भगदड़ के मद्देनजर जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां आरपीएफ, जीआरपी के अलावा आरपीएसएफ और होम गार्ड्स भी तैनात किए गए हैं।
स्टेशन के आरपीएफ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक 12 ट्रेनें संचालित होती हैं, जो बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में जाती हैं। इन ट्रेनों में अभी भीड़ देखी जा रही है। ये ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर एक से ही आवाजाही करती हैं। यात्री उतरने और चढ़ने में किसी परेशानी का सामना न करें, इसके लिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टाफ की संख्या बढ़ाई गई है।

हर शिफ्ट में जंक्शन पर रहेंगे 150 -150 जवान

सामान्यतः प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हर शिफ्ट में 4 जवान तैनात रहते हैं, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई है। हर शिफ्ट में 18 जवान रहेंगे और 24 घंटे हर शिफ्ट में जंक्शन पर 150-150 जवान तैनात रहेंगे। आरपीएफ, जीआरपी के अलावा स्पेशल फोर्स का स्टाफ भी लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 160 KM की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन… सुरक्षित होगा सफर, जानें रेलवे का मास्टर प्लान?

क्यों लिया गया बड़ा निर्णय?

बता दें कि मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रविवार सुबह 3 बजे बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस अफरा—तफरी में करीब 10 यात्री घायल हो गए थे। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने राजस्थान में जयपुर जंक्शन सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर सुर​क्षा बढ़ा दी है।

Hindi News / Jaipur / बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर भगदड़ के बाद जयपुर में अलर्ट, हर शिफ्ट में जंक्शन पर रहेंगे 150-150 जवान

ट्रेंडिंग वीडियो