शाम को आरती के साथ झांकी के दर्शनों का दौर शुरू हुआ और देर रात तक श्रद्धालुओं का झांकी के दर्शन करने आते रहे। गायक भगवान बोहरा, मुन्ना पेंटर, गुड्डा तिवारी, महेन्द्र बंसल, मोहन सोनी, बद्री सोनी, पूरण शर्मा, राजेन्द्र साहू आदि ने भजनों से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
रात 12 बजे श्रद्धालुओं ने आरती कर प्रसादी का वितरण किया। इस मौके पर दौलत सहाय, अन्नू पण्डित, श्रीकिशन, राजेन्द्र चौरासिया, सत्यनारायण चौरासिया, रामलाल हकीम, विष्णु गुप्ता, गोविंद गर्ग, राजेन्द्र माधो, गौरव सोनी, किशन सिंहल आदि मौजूद थे।
खुशहाली की कामना के लिए किसानों ने किया सहस्रघट
पारली. कस्बे के मोहल्ला जाटान स्थित भगवान भोलेनाथ के शिवालय में सहस्त्र घट का आयोजन हुआ। खेतों में अच्छी पैदावार के साथ समृद्धि व खुशहाली की कामना में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए किसानों द्वारा सहस्र घटाभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
पंडित सुरेश दाधीच, पंडित अमित शर्मा, पंडित अशोक दाधीच, पंडित महावीर शर्मा व पंडित दुर्गा शंकर शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच रुद्राभिषेक संपन्न करवाया। बिल्व पत्र,हल्दी,चंदन, अक्षत व पुष्पों द्वारा भोलेनाथ का विधि विधान से पूजन किया गया।
अपने आराध्यदेव को जल चढ़ा कर प्रसन्न करने के लिए शिवभक्त बारी-बारी से शिवालय में आते रहे। शिव पंचायत की नयनाभिराम फूल बंगला झांकी सजाई। इस अवसर पर रोडू ,रिद्धकरण, हरिनारायण, छीतरमल अग्रवाल, सीताराम पाराशर, इन्द्र पाराशर, मुरली शर्मा, भैरों सिंह, रघुवीर स्वामी,जगदीश, रामजीलाल चौधरी, प्रेम देवी,सजना जांगिड़ आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।