script6 जिलों की पुलिस की आंख में धूल झौंकता रहा, 24 वीं वारदात में धरा गया हार्डकोर अपराधी | Mobile theft accused arrested | Patrika News
टोंक

6 जिलों की पुलिस की आंख में धूल झौंकता रहा, 24 वीं वारदात में धरा गया हार्डकोर अपराधी

मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहित रैगर 5 जिलों में करीब ढाई वर्ष में आभूषण चोरी, वाहन चोरी, कपडे चोरी, मोबाइल चोरी, सहित विभिन्न प्रकार के सामान की 23 चोरियां करने के बाद 24 वीं चोरी में पकड़ा गया है।

टोंकAug 07, 2021 / 08:03 am

pawan sharma

6 जिलों की पुलिस की आंख में धूल झौंकता रहा, 24 वीं वारदात में धरा गया हार्डकोर अपराधी

6 जिलों की पुलिस की आंख में धूल झौंकता रहा, 24 वीं वारदात में धरा गया हार्डकोर अपराधी

निवाई. झिलाय रोड से एक माह पूर्व दुकान से मोबाइल चुराकर फरार हुए एक शातिर अपराधी को पुलिस गठित विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है तथा दो बाल अपराधियों को निरुद्ध किया है। पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्रसिंह भाटी ने बताया कि झिलाय रोड पर 9 जुलाई की रात को मनीष रामचंदानी की दुकान का शटर तोडकऱ 16 मोबाइल चोरी का मामला दर्ज होने पर थानाधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
टीम ने दुकान के आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे और संदिग्ध नजर आए चोरों की तलाश में जुट गई। भाटी ने बताया कि टीम प्रमुख अजय कुमार ने तकनीकी सहायता से मोबाइल चोरी में संदिग्धों की पहचान कर उनकी गतिविधियों पर नजर रखी। इस दौरान एएसआई मोहनलाल और पुलिस जवानों ने तीनों को दबोच लिया।
थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 19 वर्षीय हार्डकोर अपराधी रोहित पुत्र कमलेश रैगर निवासी लोदीपुरा सवाईमाधोपुर से चोरी किए गए 6 मोबाइल बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार दोनों बाल अपचारियों से एक-एक मोबाइल जब्त कर उन्हें निरुद्ध किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि दोनों नाबालिग अपराधियों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया, जहां उन्हें सम्प्रेषण गृह में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि हार्डकोर अपराधी रोहित रैगर को मोबाइल चोरी के आरोप में शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी रोहित रैगर ने पूछताछ में बताया कि वह जयपुर, दौसा, अलवर, बूंदी, कोटा सवाईमाधोपुर में नकबजनी व चोरियों की कई वारदात के बाद भी नहीं पकड़ा गया।
मोबाइल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहित रैगर 5 जिलों में करीब ढाई वर्ष में आभूषण चोरी, वाहन चोरी, कपडे चोरी, मोबाइल चोरी, सहित विभिन्न प्रकार के सामान की 23 चोरियां करने के बाद 24 वीं चोरी में पकड़ा गया है।
अजय कुमार, थानाधिकारी, निवाई
वाहन मालिक गिरफ्तार,जेसी भेजा
निवाई. सदर पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बजरी खनन व परिवहन करने के मामले में वाहन मालिक को गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस ने बताया कि एमएमआरडी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में वांछित आरोपी वाहन मालिक शौकीन पुत्र मुनीर खां निवासी बिहारीपुरा चाकसू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

Hindi News / Tonk / 6 जिलों की पुलिस की आंख में धूल झौंकता रहा, 24 वीं वारदात में धरा गया हार्डकोर अपराधी

ट्रेंडिंग वीडियो