scriptअंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में मनाई मिहिर भोज की जयंती, गूंजे देवनारायण के जयकारे | Mihir Bhoj's birth anniversary celebrated | Patrika News
टोंक

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में मनाई मिहिर भोज की जयंती, गूंजे देवनारायण के जयकारे

अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा व जिला गुर्जर समाज टोंक की ओर से गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई।
 

टोंकSep 19, 2023 / 07:15 pm

pawan sharma

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में मनाई मिहिर भोज की जयंती, गूंजे देवनारायण के जयकारे

अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में मनाई मिहिर भोज की जयंती, गूंजे देवनारायण के जयकारे

टोंक. अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा व जिला गुर्जर समाज टोंक की ओर से गुर्जर प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती को अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। मीडिया प्रभारी एडवोकेट दिनेश गुर्जर ने बताया कि इस दौरान सवाईमाधोपुर मार्ग स्थित श्री देवनारायण वीर गुर्जर छात्रावास से भगवान देवनारयण की पूजा अर्चना के बाद युवा डीजे की धुन पर शोभायात्रा व वाहन रैली के रूप में जयकारों के साथ रवाना हुई।

रैली में युवा ध्वज पताकाओं के साथ सम्राट मिहिर भोज व भगवान देवनारायण के जयकारों के साथ चल रहे थे। रैली का शहर में जगह-जगह पुष्पवर्ष कर स्वागत किया गया। रैली सवाईमाधोपुर चौराहा से होते हुए कंकाली माता मंदिर के पास स्थित सांड़ बाबा के मंन्दिर पहुंची। जहां पर महासभा के जिलाअध्यक्ष भगवान चाड़ मोरभाटियान ने आए हुए सभी समाज के सभी अतिथियों व पंच पटेलो और युवा साथियों का धन्यवाद व आभार प्रकट कर शोभायात्रा का समापन किया।
इस अवसर पर टोंक प्रधान प्रतिनिधि हंसराज फागणा, पूर्व प्रधान जगदीश गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश हरसल, पूर्व उप सभापति हरिभजन गुर्जर जिला परिषद सदस्य हंसराज गुंजल, सम्पत कुमार, जिलाअध्यक्ष रामनरेश, देव सेना जिलाध्यक्ष शिवा , नेहनू पटेल, मोहन लाल, कंवरपाल गुर्जर मौजूद थे।
विश्वकर्मा पूजा दिवस व स्नेह मिलन समारोह मनाया

टोडारायङ्क्षसह. शहर स्थित विश्वकर्मा मंदिर में तहसील सभाध्यक्ष सुरेश जांगिड़ के सान्निध्य में विश्वकर्मा पूजा दिवस मनाया गया। इसमें भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। भगवान का विशेष श्रृंगार कर झांकी सजाई गई। भोग लगाकर महाआरती की गई।
समारोह में विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि जांगिड़ समाज कर्म प्रधान समाज रहा है, कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम जांगिड़ ने कहा कि जांगिड़ समाज ने सदैव राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई है। कार्यक्रम में अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में परमेश्वर जांगिड़, रमेश जांगिड़, लक्ष्मीकांत जांगिड़, उनियारा तहसील अध्यक्ष नारायण, पीपलू अध्यक्ष हनुमान, जिला मीडिया प्रभारी कृष्णकुमार, टोडा अध्यक्ष सुरेश जांगिड़, छात्रावास अध्यक्ष बाबूलाल मौजूद थे।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o6ffl

Hindi News / Tonk / अंतरराष्ट्रीय गुर्जर दिवस के रूप में मनाई मिहिर भोज की जयंती, गूंजे देवनारायण के जयकारे

ट्रेंडिंग वीडियो