scriptडोटासरा गणित में कमजोर, 22 हजार को अब तक दी नियुक्ति: राजेंद्र राठौड़ | rajendra rathore target govind singh dotasra in tonk | Patrika News
टोंक

डोटासरा गणित में कमजोर, 22 हजार को अब तक दी नियुक्ति: राजेंद्र राठौड़

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा गणित में कमजोर दिखते है। राजस्थान में नौकरी के लिए 22 हजार नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए है और 82 हजार की भर्ती के लिए पहली बार कैलेंडर जारी किया गया है।

टोंकDec 22, 2024 / 07:55 pm

Kamlesh Sharma

Rajendra Singh Rathore
टोंक। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा गणित में कमजोर दिखते है। राजस्थान में नौकरी के लिए 22 हजार नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए है और 82 हजार की भर्ती के लिए पहली बार कैलेंडर जारी किया गया है। राजस्थान में एक साल में विकास कार्यों का नया रेकॉर्ड बना है।

संबंधित खबरें

हाल में डोटासरा की ओर से नौकरियों को लेकर दिए बयान पर राठौड़ ने यह बात कही। वे रविवार को टोंक में देवली रोड पर स्थित श्री राजपूत जगदंबा छात्रावास में श्री राजपूत सभा टोंक के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
यह भी पढ़ें

‘डोटासरा जी भूल गए, कांग्रेस के MLA 34 दिन मानेसर क्यों रहे?’, राजेन्द्र राठौड़ ने पूछा सवाल; चुनौती का दिया ये जवाब

उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की तरफ से भाजपा सरकार के खिलाफ की जा रही बयानबाजी मामले में कहा कि शायद उनको इसका ज्ञान नहीं है कि एक ही साल में इतने कामों का होना अब तक का इतिहास है। ईआरसीपी सहित अन्य योजनाओं के 35 लाख करोड़ के एमओयू होना बड़ी उपलब्धि है।

Hindi News / Tonk / डोटासरा गणित में कमजोर, 22 हजार को अब तक दी नियुक्ति: राजेंद्र राठौड़

ट्रेंडिंग वीडियो