scriptसिरोही से बड़ागांव सड़क पर जमा कीचड़, ग्रामीणों ने लगाया जाम, दिया ज्ञापन | Mud accumulated on the road from Sirohi to Baragaon, villagers blocked the road and submitted a memorandum | Patrika News
टोंक

सिरोही से बड़ागांव सड़क पर जमा कीचड़, ग्रामीणों ने लगाया जाम, दिया ज्ञापन

गांव सिरोही से बड़ागांव जाने वाले सड़क मार्ग पर लंबे समय से जमा कीचड़ व नालियों में भरे गंदे पानी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर कंटीली झाड़ियां लगाकर जाम लगा दिया।

टोंकJan 20, 2025 / 08:19 pm

Kamlesh Sharma

sirohi village
निवाई (टोंक)। गांव सिरोही से बड़ागांव जाने वाले सड़क मार्ग पर लंबे समय से जमा कीचड़ व नालियों में भरे गंदे पानी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर कंटीली झाड़ियां लगाकर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। ग्रामीणों ने उपखंड प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क मार्ग पर करीब 500 मीटर दूर तक कीचड़ व गंदा पानी जमा हुआ है। जिससे उक्त रास्ते से निकलने में लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि इसी रास्ते से सैंकड़ों विद्यार्थियों को गुजरना पड़ता है जिससे वह कीचड़ में फिसल जाते है। इसलिए बच्चों को अभिभावक वाहन से स्कूल छोड़कर आते है।
सिरोही से बड़ागांव सड़क मार्ग पर लगे जाम की सूचना पर दत्तवास थानाधिकारी कालूराम मीणा, सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र बेनीवाल जाम स्थल पर पहुंचे। जहां आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण उक्त समस्या के स्थायी समाधान की मांग पर अड़े रहे तथा ग्रामीणों ने मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को बुलाने की मांग की।
थानाधिकारी ने उपखंड अधिकारी को उक्त मामले की जानकारी दी। जिस पर दत्तवास नायब तहसीलदार जीवनराम शर्मा जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को बताया कि बारिश के दौरान उन्हें आवाजाही में भारी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। कीचड़ भरे रास्ते में आए वाहन चालक और पैदल राहगीर फिसल कर चोटिल हो रहे। कीचड़ में वाहन फंस जाते है।
ग्रामीणों ने यह बताया कि पंचायत प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को उक्त सड़क की समस्या के बारे में कई बार लिखित और मौखिक अवगत करवाया दिया लेकिन अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के चलते काफी सालों से सड़क पर कीचड़ जमा हुआ और गंदा पानी भरा हुआ है।
जिससे गांव में बीमारियों के फैलने का अंदेशा बना रहता है। इसके बाद नायब तहसीलदार ने विधायक रामसहाय वर्मा को ग्रामीणों की समस्या के बारे में अवगत करवाया। विधायक ने ग्रामीणों को जल्दी ही सड़क की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटा लिया। ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को उक्त समस्या के निस्तारण के लिए ज्ञापन भी दिया।
इस बारे में पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता गौत्तम मीणा का कहना है कि इस रोड का प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है। स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जेसीबी से नालियों की सफाई करवा दी है।

Hindi News / Tonk / सिरोही से बड़ागांव सड़क पर जमा कीचड़, ग्रामीणों ने लगाया जाम, दिया ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो