scriptअधिकारियों ने मौके पर ही दिए पट्टे देने के निर्देश, DM ने समस्याओं का किया समाधान | Officials gave instructions to give lease on the spot, District DM solved the problems | Patrika News
टोंक

अधिकारियों ने मौके पर ही दिए पट्टे देने के निर्देश, DM ने समस्याओं का किया समाधान

Tonk News: जनसुनवाई करते हुए जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की ओर से सौंपे गए सभी प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया।

टोंकDec 22, 2024 / 03:45 pm

Santosh Trivedi

tonk news
Tonk News: राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा उपखंड के लावा ग्राम पंचायत पर सुशासन सप्ताह के तहत शुक्रवार रात्रि को जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। इसमें जनसुनवाई करते हुए जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की ओर से सौंपे गए सभी प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया।

संबंधित खबरें

रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की ओर से श्मशान भूमि के रास्ते पर सीसी रोड बनवाने, ग्राम चोरूपुरा में सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण, लावा में गोशाला के लिए भूमि आवंटन, भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध करवाने, पीएम आवास योजना में अपात्र लोगों के नाम हटाने एवं पात्र लोगों के नाम जोड़ने पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी अभिमन्यु पूनिया को ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान के स्कूलों को लेकर अब लिया यह बड़ा फैसला

इसके साथ ही विद्युत विभाग के झूलते तारों को खिंचवाने, डिग्गी सोहेला मार्ग पर रोड लाइट लगवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने घुमंतु, अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त भूमिहीन 10 परिवारों को रियायती दर पर आबादी भूमि के आवासीय भूखंडों के पट्टों का भी वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें

जयपुर टैंकर ब्लास्ट के शव लेकर जा रही एंबुलेंस और कार में टक्कर, कार चालक ने निकाल ली एम्बुलेंस की चाबी, जानिए पूरा मामला

अधिकांश ग्रामीणों की ओर से उनके आवासीय मकानों व दुकानों के पट्टे नहीं मिलने की शिकायतों पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को शिविर लगाकर ग्रामीणों को हाथों-हाथ मौके पर ही पट्टे देने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में जिला परिषद टोंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीणा, एसडीओ अमित कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा आशीष प्रजापत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Hindi News / Tonk / अधिकारियों ने मौके पर ही दिए पट्टे देने के निर्देश, DM ने समस्याओं का किया समाधान

ट्रेंडिंग वीडियो