रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की ओर से श्मशान भूमि के रास्ते पर सीसी रोड बनवाने, ग्राम चोरूपुरा में सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण, लावा में गोशाला के लिए भूमि आवंटन, भूमिहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध करवाने, पीएम आवास योजना में अपात्र लोगों के नाम हटाने एवं पात्र लोगों के नाम जोड़ने पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी अभिमन्यु पूनिया को ग्रामीणों को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही विद्युत विभाग के झूलते तारों को खिंचवाने, डिग्गी सोहेला मार्ग पर रोड लाइट लगवाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने घुमंतु, अर्ध घुमंतु एवं विमुक्त भूमिहीन 10 परिवारों को रियायती दर पर आबादी भूमि के आवासीय भूखंडों के पट्टों का भी वितरण किया गया।
अधिकांश ग्रामीणों की ओर से उनके आवासीय मकानों व दुकानों के पट्टे नहीं मिलने की शिकायतों पर जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को शिविर लगाकर ग्रामीणों को हाथों-हाथ मौके पर ही पट्टे देने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल में जिला परिषद टोंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी परशुराम धानका, एडीएम मालपुरा विनोद कुमार मीणा, एसडीओ अमित कुमार चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक मालपुरा आशीष प्रजापत सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।