scriptटोंक में डील करने आए शूटरों ने तीन युवकों पर चलाई गोली, एक की मौत | Shooters opened fire on three youths in Tonk, one died | Patrika News
टोंक

टोंक में डील करने आए शूटरों ने तीन युवकों पर चलाई गोली, एक की मौत

पंजाब से सौदे की डील करने आए तीन बदमाशों ने उन्हें कार से लेने आए तीन जनों पर साथ जाते समय रास्ते में जयपुर रोड होटल के समीप पिस्तौल से गोलियां बरसाई।

टोंकDec 20, 2024 / 04:20 pm

Kamlesh Sharma

tonk police
टोंक/देवली। गुरुवार रात को थाना क्षेत्र में फिल्मी अंदाज में गोलीकांड हो गया। पंजाब से सौदे की डील करने आए तीन बदमाशों ने उन्हें कार से लेने आए तीन जनों पर साथ जाते समय रास्ते में जयपुर रोड होटल के समीप पिस्तौल से गोलियां बरसाई। जिसमें एक जने के कंधे में गोली लगी तथा दूसरा बाल-बाल बचा और गाड़ी से उतर कर अपनी जान बचाई।
अज्ञात शूटरों ने कार को कब्जे में लेकर सवार तीसरे युवक को गोली मार दी और अपहरण कर अपने साथ ले गए। बाद में शूटर युवक व कार को हाइवे मेहंदवास बाइपास पर छोड़कर चले गए। वारदात की सूचना पर पुलिस ने आस पास थाना क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। वहीं घायल को उपचार के लिए यहां राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया।
सूचना पर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान भी देर रात को देवली आए और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जिसका शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। घायल ने थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें

श्रीगंगानगर में हिस्ट्रीशीटर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, मुंह में डाली पिस्तौल, तलवार-रॉड से तोड़े पैर, मची खलबली

एक की मौत दो घायल

थानाधिकारी राजकुमार नायक ने बताया वारदात में कमल (35) पुत्र रामनिवास निवासी घाड़ की गोली लगने से मौत हो गई। दो अन्य में संतोष पुत्र शक्ति सिंह के कंधे में गोली लगी तथा वीरू पुत्र श्रीचंद्र कंजर दोनों निवासी पोल्याड़ा निशाना चुकने से बच गया।

शूटरों ने दिया घटना को अंजाम

शूटर ने कार को कब्जे में लेकर कमल का अपहरण कर साथ ले गए जिसका लहूलुहान शव व कार को मेहंदवास बाइपास पर खड़ी कर छोड़ गए। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया इस घटना के पीछे संभवत मामला सोने चांदी के सौदे की बड़ी डील का मामला हो सकता है। जिसके बहाने अज्ञात व्यक्ति ने शूटरों को भेजकर इस घटना को अंजाम दिया है।

Hindi News / Tonk / टोंक में डील करने आए शूटरों ने तीन युवकों पर चलाई गोली, एक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो