scriptनौ साल की उम्र में हाफिज कुरान मुकम्मल करने पर सम्मान | Honor for completing Hafiz E Quran at the age of nine | Patrika News
टोंक

नौ साल की उम्र में हाफिज कुरान मुकम्मल करने पर सम्मान

उरूज लतीफ का हाफिज कुरान मुकम्मल करने पर समारोह पूर्वक दस्तारबंदी व माला पहनाकर सम्मान किया गया।

टोंकDec 16, 2024 / 05:09 pm

Santosh Trivedi

मालपुरा। मुख्यालय पर मोहल्ला सादात टोडा रोड निवासी मस्जिद अहले सादात के तालिबे इल्म उरूज लतीफ पुत्र आमिर हसन नकवी ने महज 9 साल की उम्र में हाफिज कुरान मुकम्मल कर लिया है। हाफिज कारी अब्दुल अलीम ने उरूज लतीफ को मात्र 20 महीने में हाफिज कुरान मुकम्मल करने के लिए प्रशिक्षित किया था।
उरूज लतीफ का हाफिज कुरान मुकम्मल करने पर समारोह पूर्वक दस्तारबंदी व माला पहनाकर सम्मान किया गया। मीडिया प्रभारी मुजाहिद हाशमी ने बताया कि इस मौके पर हाफिज कारी अब्दुल अलीम साहब ने कहा कि कुरान मजीद पूरी इंसानियत की रहनुमाई करने वाली पाक किताब है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अब्दुल लतीफ हसन नकवी, मुनव्वर हसन नकवी, रिफाकत अली, ताहिर अली, मुशीर हसन नकवी, आमिर हसन नकवी, मो. इस्माइल, मो. इमरान, अकबर अली, नाना इकबाल अली, रेहान,इमरान, रिजवान, आमिर पार्षद अतीक हसन, जुनैद अख्तर, मो. इस्लाम, नवेद अली, मो.सलीम, मो . जावेद नकवी मौजूद रहे।

Hindi News / Tonk / नौ साल की उम्र में हाफिज कुरान मुकम्मल करने पर सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो