बच्ची की उम्र सिर्फ बारह साल, मां बनी, मृत शिशु जन्मा दरअसल टोंक जिले में रहने वाली बच्ची ने सरकारी अस्पताल में मृत शिशु को जन्म दिया है। बच्ची की उम्र सिर्फ बारह साल है। बालिका की हालत अभी नाजुक बनी हुई है और उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। पुलिस को इस बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है और पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। बच्ची के बयान दर्ज करने का प्रयास किया जा रहा है। उसके परिवार से भी पुलिस बातचीत कर रही है। बच्ची को पेट दर्द होने की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था और उसके बाद उसने मृत शिशु जन्मा। अस्पताल से ही पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई है। मामला गंभीर होने के चलते पुलिस अधीक्षक ने भी पुलिस अधिकारियों से इसकी जानकारी ली है।
उल्लेखनीय है कि पिछले चौबीस घंटे के भीतर ही इस तरह के दो केस सामने आए हैं। डूंगरपुर में जिस बच्ची की मौत हुई है उसकी उम्र सिर्फ 13 साल थी। उसके परिवार ने उसकी मौत के बाद अब केस दर्ज कराया है। कल शाम को उसने दम तोड़ दिया था। अब दूसरा केस टोंक जिले से सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्ची को इलाज के लिए जयपुर लाया गया है।