scriptबनास नदी के टोंक-गहलोद मार्ग पर हाई लेवल ब्रिज को मिली स्वीकृति, 107.74 करोड रूपए होगें खर्च | Approval for high level bridge on Tonk-Gahlod road of Banas river | Patrika News
टोंक

बनास नदी के टोंक-गहलोद मार्ग पर हाई लेवल ब्रिज को मिली स्वीकृति, 107.74 करोड रूपए होगें खर्च

बनास नदी के टोंक-गहलोद मार्ग पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण को लेकर भारत सरकार की ओर से लगी रोक हटने के बाद अब ब्रिज के निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया है। विभाग की ओर से शीघ्र कार्य शुरू करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है।

टोंकAug 20, 2021 / 06:54 am

pawan sharma

बनास नदी के टोंक-गहलोद मार्ग पर हाई लेवल ब्रिज को मिली स्वीकृति, 107.74 करोड रूपए होगें खर्च

बनास नदी के टोंक-गहलोद मार्ग पर हाई लेवल ब्रिज को मिली स्वीकृति, 107.74 करोड रूपए होगें खर्च

टोंक. बनास नदी के टोंक-गहलोद मार्ग पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण को लेकर भारत सरकार की ओर से लगी रोक हटने के बाद अब ब्रिज के निर्माण कार्य का रास्ता साफ हो गया है। विभाग की ओर से शीघ्र कार्य शुरू करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की अभिशंसा पर केन्द्र सरकार ने बनास नदी के टोंक-गहलोद मार्र्ग पर पुल निर्माण के लिए 107.74 करोड़ की राशि स्वीकृत की है।

टोंक बनास नदी गहलोद पर हाई लेवल ब्रिज निर्माण हो जाने के बाद टोंक जिला मुख्यालय से मालपुरा, टोडारायसिंह व पीपलू उपखंड मुख्यालय सहित करीबन दो दर्जन से अधिक गांव सीधे जुड़ सकेंगे, जिससे बरसात के मौसम में आने वाली आवागमन की समस्या से निजात मिल सकेगी।
सार्वजनिक निर्माण विभाग टोंक के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरएस बैरवा ने बताया कि केंद्र सरकार की सीआरएफ योजना के तहत टोंक बनास नदी गहलोद के लिए हाई लेवल ब्रिज स्वीकृति के लिये प्रस्ताव भेजा गया था, जिसके लिए मंजूरी भी मिल चुकी थी, लेकिन केंद्र सरकार के यहां पर किसी कारणवश इस योजना की राशि पर रोक लगा दी थी।

उन्होंने बताया कि अब बनास नदी गहलोद के हाई लेवल ब्रिज के लिए 107.30 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है, जिसका टेंडर जारी हो चुका है। कार्यादेश की प्रक्रिया चल रही है। पुल निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी होने के बाद से सम्बधित सवेंदक को 30 माह में कार्य पूरा करना होगा। उक्त वास्तविक कार्य पूर्ण होने के बाद 10 साल तक पुल का रख-रखाव व देखरेख निर्माण करने वाली कम्पनी को करना होगा।

उन्होंने बताया कि बनास नदी गहलोद हाई लेवल ब्रिज की लंबाई कुल 2 किमी होगी जिसके एक तरफ 500 व दूसरी तरफ 800 मीटर की एप्रोच रोड होगी। बैरवा ने बताया कि हाई लेवल ब्रिज की चौड़ाई 13 मीटर होगी जिसके दोनों ओर डेढ़- डेढ़ फुट की फुटपाथ भी होगी।

बैरवा ने बताया कि बनास नदी गहलोद हाई लेवल ब्रिज में 50 स्पेन होंगे, जिनकी एक दूसरे से दूरी 40 मीटर होगी। उन्होंने बताया कि बनास नदी गहलोद पर बनने वाले 107. 30 करोड़ रुपए की लागत से हाई लेवल ब्रिज का काम पूरा होने के बाद बनास नदी में आने वाले बीसलपुर बांध के गेट खुलने के बाद व बरसात के समय रपट बह (क्षतिग्रस्त) जाने के कारण होने वाली आवागमन की समस्या से निजात मिल सकेगी । इतना ही नही ईसरदा बांध के निर्माण हो जाने के बाद बनास नदी गहलोद रपट पर 8 फीट पानी रहने की संभावना है इस कारण आवागमन की परेशानी हो जाएगी, लेकिन इस हाई लेवल ब्रिज के बन जाने से यह समस्या हल हो जाएगी।

Hindi News / Tonk / बनास नदी के टोंक-गहलोद मार्ग पर हाई लेवल ब्रिज को मिली स्वीकृति, 107.74 करोड रूपए होगें खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो