scriptआठ माह से फरार विद्युत सतर्कता दल पर हमले के आरोपी गिरफ्तार | absconding attack accused arrested | Patrika News
टोंक

आठ माह से फरार विद्युत सतर्कता दल पर हमले के आरोपी गिरफ्तार

विद्युत सतर्कता गश्ती दल पर हमला करने के आरोप में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

टोंकAug 14, 2021 / 12:29 pm

pawan sharma

आठ माह से फरार विद्युत सतर्कता दल पर हमले के आरोपी गिरफ्तार

आठ माह से फरार विद्युत सतर्कता दल पर हमले के आरोपी गिरफ्तार

निवाई. विद्युत सतर्कता गश्ती दल पर हमला करने के आरोप में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर 2020 को अलियाबाद की सांसियों की ढाणी में अवैध विद्युत कनेक्शन की शिकायत पर पहुंचे गश्ती दल पर कुछ लोगों ने हमला कर मारपीट की थी।
राजकार्य में बाधा उत्पन्न की। इसमें गश्ती दल के अधिकारी कर्मचारी अपनी जान बचाकर भागे थे। इस घटना के बाद जयपुर डिस्कॉम विद्युत सतर्कता के सहायक अभियंता कुलिश शर्मा ने विद्युत सतर्कता गश्ती दल पर हमला करने वालों के विरुद्ध निवाई थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी,जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था और शेष आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें दबिश देकर शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी अशोक पुत्र पल्लू, सुवालाल पुत्र गोपाल और श्योराज पुत्र टोल्या को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हे जेसी पर भेंज दिया गया।
वाहनों से पेट्रोल-डीजल चोरी का सरगना गिरफ्तार

निवाई. हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाले सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दत्तवास थानाधिकारी उगमाराम ने बताया कि करीब ढाई वर्ष से फरार चल रहे हाईवे पर खड़े वाहनों से डीजल-पेट्रोल चोरी करने वाले सरगना असलम उर्फ बाबू लुहार पुत्र वली मोहम्मद निवासी हराय मोहल्ला शाजापुरा मध्यप्रदेश हाल निवासी कसाई वाडा मोहल्ला सारंगपुर राजगढ़ मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी वाहनों से पेट्रोलियम पदार्थों की चोरी करने का सरगना है, जिसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।

Hindi News / Tonk / आठ माह से फरार विद्युत सतर्कता दल पर हमले के आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो