script16 साल में Pawan Kalyan ने रचाई तीन शादियां, फिल्मों से अलग ऐसा है एक्टर का राजनीतिक करियर | Pawan Kalyan Birthady Actor Has Three Marriages In 16 Years | Patrika News
टॉलीवुड

16 साल में Pawan Kalyan ने रचाई तीन शादियां, फिल्मों से अलग ऐसा है एक्टर का राजनीतिक करियर

साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर की फैन फॉलोइंग करोड़ों में हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बातने जा रहे हैं, जो बेहद हैरान कर देने वाली हैं।

Sep 02, 2022 / 12:57 pm

Vandana Saini

16 साल में Pawan Kalyan ने रचाई तीन शादियां

16 साल में Pawan Kalyan ने रचाई तीन शादियां

साउथ सिनेमा और फैंस को ‘बद्री’, ‘जॉनी’, ‘अन्नावरम’, ‘पुली’ और ‘गब्बर सिंह’ जैसी हिट फिल्में देने वाले साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 2 सितंबर 1971 को आन्ध्र प्रदेश में हुआ था। पवन कल्याण साउथ के ही मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) के छोटे भाई हैं। दोनों भाई आज के समय में साउथ सिनेमा से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। फैंस उनकी फिल्मों और एक्शन को देखना पसंद करते हैं। पवन कल्याण को साउथ सिनेमा के एक्शन स्टार के तौर पर जाना जाता है। उनके अंदाज के करोड़ों फैंस दीवाने हैं।
ये है पवन सिंह का असली नाम

पवन कल्याम के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं। बेहद ही कम लोग जानते हैं कि आन्ध्र प्रदेश के बपतला में जन्में पवन कल्याण का असली नाम कोन्निडेला कल्याण बाबू है। हालांकि, फैंस उनको पवन कल्याण के नाम से ही जानती है और पसंद करती है। उनको साउथ सिनेमा का पावर स्टार माना जाता है। वो अपने एक्शन के लिए फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। वो एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक मशहूर राजनीतिक भी रह चुके हैं। हालांकि, उनका रजानीति करियर कुछ खास नहीं रहा।

यह भी पढ़ें

‘हम कुछ बोलें तब भी गाली, न बोलें तब भी…’ इंटरव्यू में कही इस बात पर Swara Bhaskar को सुननी पड़ रही खरी-खोटी!

pawan_kalyan_1.jpg

पवन सिंह की नहीं चली दो शादियां

पवन कल्याण ने साल 1997 में तेलुगु फिल्म ‘गोकुलामलो सीता’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। फैंस के बीच एक्टर का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता हैं। पवन कल्याण एक दामदार एक्टर, राजनीतिक होने के साथ-साथ एक अच्छे निर्देशक, गायक और स्क्रीन राइटर भी हैं। इसके अलावा पवन कल्याण अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। बताया जाता है कि पवन कल्याण ने अपने जीवन के 16 सालों में 3 शादियां की। पवन की पहली शादी साल 1997 में नंदिनी से हुई थी। दोनों की शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई।
pawan_kalyan_2.jpg

तीसरी शादी के साथ अच्छे हैं रिश्तें

बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी अनबन रहा करती थी, जिसके बाद दोनों ने ये रिश्ता तोड़ दिया और साल 1999 में दोनों ने तलाक ले लिया था। इसके बाद पवन ने दूसरी शादी रेनू देसाई से की। दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और फिर शादी कर ली। हालांकि, इन दोनों की शादी भी कुछ खास अच्छी नहीं चल पाई। दोनों के दो बच्चे भी हैं, जिनमें बेटा अकीरा और बेटी आध्या है। शादी के तीन साल बाद इन दोनों का भी तलाक हो गया। इसके बाद एक्टर ने तीसरी शादी एक विदेश महिला अन्ना लेजनेवा से की। दोनों की मुलाकात साल 2011 में हुई थी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली और उसी साल दोनों की बेटी हुई, जिसका नाम मार्क शंकर पवनोविच है।
pawan_kalyan_3.jpg

एक्टर का राजनीतिक करियर


इसके अलावा पवन कल्याण अपने राजनीति करियर को लेकर भी सुर्खियों बटोरते रहते हैं। पवन कल्याण ने भी अपने बड़े भाई चिरंजीवी की तरह राजनीति की दुनिया में कदम रखा और साल 2008 में वो पार्टी प्रजा राज्यम में शामिल हो गए। हालांकि, कुछ सालों बाद पवन ने अपनी पार्टी जन सेना बनाई थी, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया था। बाद में पवन ने आंध्र प्रदेश को खास राज्य का दर्जा देने को लेकर बीजेपी के साथ पार्टी के सभी रिश्तों को खत्म कर दिया। बता दें कि पवन कल्याण आज भी जरुरी मुद्दों को उठाते हैं और राजनीतिक मंच पर सक्रिय रहते हैं।

यह भी पढ़ें

‘ब्रह्मास्त्र’ में Shah Rukh Kha ‘वानर अस्त्र’ बनकर करेंगे आग के गोले से सामना! टीजर हुआ जारी

Hindi News / Entertainment / Tollywood / 16 साल में Pawan Kalyan ने रचाई तीन शादियां, फिल्मों से अलग ऐसा है एक्टर का राजनीतिक करियर

ट्रेंडिंग वीडियो