अब खबर है कि नाना पाटेकर हिंदी फिल्मों की बजाय दक्षिण भारत की फिल्मों की तरफ रुख कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो नाना जल्द ही तेलुगू फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नाना पाटेकर का तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू होगा। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘नन्ना नेनू’ में नाना पाटेकर निगेटिव रोल में दिखेंगे।
बता दें कि जिस वक्त नाना पाटेकर पर आरोप लगे थे तब वह ‘हाउसफुल 4’ में रोल निभाने जा रहे थे लेकिन उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया था। नाना ही नहीं बॉलीवुड के कई और सेलेब्स भी ‘मीटू’ के घेरे में आ चुके हैं।