script‘जेलर’ में रजनीकांत ने बना दिया नया रिकॉर्ड, फिल्म का आधा बजट ही अपनी फीस में ले उड़े | Jailer Rajinikanth charge 110 crore for film says reports | Patrika News
टॉलीवुड

‘जेलर’ में रजनीकांत ने बना दिया नया रिकॉर्ड, फिल्म का आधा बजट ही अपनी फीस में ले उड़े

Jailer: जेलर में जो फीस रजनीकांत ने एक्टर के तौर पर ली है, वो एक रिकॉर्ड है। ये एक अरब से ज्यादा है।

Aug 05, 2023 / 08:54 pm

Rizwan Pundeer

Rajnikanth Jailer

रजनीकांत की ‘जेलर’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है।

Jailer: स्टार एक्टर रजनीकांत 2 साल के बाद ‘जेलर’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। 10 अगस्त को आ रही इस फिल्म में रजनीकांत की फीस के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है, वो चौंकाने वाली है। फिल्म के बजट का करीब आधा हिस्सा उनकी फीस है। नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का बजट 225 करोड़ का है। जिसमें से 49 फीसदी हिस्सा रजनीकांत की फीस है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजनीकांत ने इस फिल्म को करने के लिए मेहनताने के तौर पर 110 करोड़ की भारी भरकम रकम ली है। ये एक बड़ा आंकड़ा है और इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इसके बावजूद इस पर यकीन करने की बड़ी वजह ये है कि रजनीकांत इससे पहले भी 100 करोड़ तक चार्ज कर चुके हैं। ऐसे में 110 करोड़ रुपए उन्होंने लिए हैं, तो हैरत की बात नहीं है।

यह भी पढ़ें

साउथ सिनेमा में इस महीने रिलीज हो रहीं हैं ये 5 जबरदस्त फिल्में

रजनीकांत के साथ दिखेंगे कई बड़े सितारे
रजनीकांत के साथ इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी दिखाई देंगे। इनके अलावा तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णनन, योगी बाबू और विनायक मुख्य भूमिकाओं में हैं। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘जेलर’ में रजनीकांत ने बना दिया नया रिकॉर्ड, फिल्म का आधा बजट ही अपनी फीस में ले उड़े

ट्रेंडिंग वीडियो