scriptधनुष ने फिल्म ‘सर’ रिलीज होने के बाद अपने पैरेंट्स को दिया गिफ्ट, खरीदा 150 करोड़ का आलीशान घर | Dhanush moves into his 150 crores dream house with parents, Housewarming ceremony photos goes viral | Patrika News
टॉलीवुड

धनुष ने फिल्म ‘सर’ रिलीज होने के बाद अपने पैरेंट्स को दिया गिफ्ट, खरीदा 150 करोड़ का आलीशान घर

Dhanush Gifts Parents Luxurious House: अपने गानों से लेकर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर साउथ एक्टर धनुष ने अपने माता पिता के लिए चेन्नई में एक आलीशान घर खरीदा है। जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस घर की खुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों में उनका नया घर जन्नत से कम नहीं लग रहा।

Feb 20, 2023 / 12:49 pm

Archana Keshri

Dhanush moves into his 150 crores dream house with parents, Housewarming ceremony photos goes viral

Dhanush moves into his 150 crores dream house with parents, Housewarming ceremony photos goes viral

Dhanush Gifts Parents Luxurious House: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) की फिल्म ‘वाथी’ (Vaathi) 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया है। तमिल भाषा में इस फिल्म का नाम ‘वाथी’ है और तेलुगु में ‘सर’ रखा गया है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ‘वाथी’ का जलवा कामयाब है। इस बीच धनुष को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है। धनुष ने चेन्नई में एक आलीशान घर अपने माता-पिता को तोहफे में दिया है और सभी इसमें शिफ्ट हो गए हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर के इस घर की तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।

धनुष का नया घर


धनुष ने चेन्नई के पोएस गार्डन में बने इस घर को अपने माता-पिता को तोहफे में दिया है और सभी इसमें शिफ्ट हो गए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई के पोइस गार्डन में मौजूद इस आलीशान घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है। इस घर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये तस्वीरें सुब्रमण्यम शिवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है।

dhanush_3.jpg

जन्नत से कम नहीं है धनुष का नया घर


इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुब्रमण्यम ने लिखा, “मेरे छोटे भाई धनुष का नया घर मुझे मंदिर जैसा अहसास दे रहा है। अपने जीवनकाल में उन्होंने अपने माता-पिता को जन्नत जैसा घर प्रदान किया है… और भी सफलता और उपलब्धियां आपको मिले। आप दीर्घायु हों और माता-पिता के सम्मान में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने रहें।”

dhanush_1.jpg

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नए घर की तस्वीर


सुब्रमण्यम शिवा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में धनुष का ये नया घर अंदर से आलीशान दिखाई दे रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर घर की और भी कई तस्वीरें वायरल हुई हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों में धनुष अपने माता पिता के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं। ब्लू कलर के कुर्ते और लंबे बाल-दाढ़ी में एक्टर का यह लुक काफी बढ़िया लग रहा है। फैंस उन्हें नए घर के लिए बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें

एक समय था जब आर माधवन को धनुष से होने लगी थी जलन, एक्टर ने खुद बताई थी वजह

dhanush_6.jpg

इससे पहले भी पैरेंट्स को तोहफे में गिफ्ट किया था घर


बता दें, साउथ इंडस्ट्री के बड़े कलाकार होने के साथ ही धनुष के पास आज बड़ी मात्रा में प्रॉपर्टी और दौलत मौजूद है। इससे पहले भी उन्होंने साल 2012 में अपने पैरेंट्स को तोहफे में एक घर दिया था। उस वक्त जो बंगला धनुष ने खरीदा था उसकी कीमत 5 करोड़ रुपये थी। उस दौरान धनुषे ने कहा था कि हमेशा से उनकी ख्वाहिश थी कि वो अपने माता पिता को एक आलीशान घर खरीद कर दें, जो कि पूरा हो गया है। वहीं अब फिर से उन्होंने लगभग 13 साल बाद 150 करोड़ का बंगला खरीदा है।
dhanush_5.jpg

कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं धनुष


साउथ इंडस्ट्री में धनुष ने अपने गानों से लेकर अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर खूब नाम कमाया है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। साउथ के अलावा उन्होंने बॉलीवुड कलाकारों के साथ भी काम किया है। उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ लोगों को काफी पसंद आई थी। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई धनुष की फिल्म ‘वाथी’ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं।


इस फिल्म में नजर आएंगे धनुष


फिल्म ‘वाथी’ में धनुष के साथ मंयुक्ता मेनन नज़र आई हैं। इसका निर्देशन वेंकी अतलूरी ने किया है। इस फिल्म में समुथिरकानी भी नजर आ रहे हैं जो निगेटिव रोल में हैं। इसके अलावा धनुष ‘कैप्टन मिलर’ के लिए अरुण मथेश्वरन के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में धनुष, प्रियंका अरुल मोहन और शिव राजकुमार मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें

पढ़ाई के नाम पर काला धंधा करने वाले माफिया को सबक सिखाएंगे धनुष, फिल्म ‘वाथी’ में निभा रहे सरकारी टीचर का किरदार

Hindi News / Entertainment / Tollywood / धनुष ने फिल्म ‘सर’ रिलीज होने के बाद अपने पैरेंट्स को दिया गिफ्ट, खरीदा 150 करोड़ का आलीशान घर

ट्रेंडिंग वीडियो