धनुष का नया घर
धनुष ने चेन्नई के पोएस गार्डन में बने इस घर को अपने माता-पिता को तोहफे में दिया है और सभी इसमें शिफ्ट हो गए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चेन्नई के पोइस गार्डन में मौजूद इस आलीशान घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है। इस घर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये तस्वीरें सुब्रमण्यम शिवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है।
जन्नत से कम नहीं है धनुष का नया घर
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुब्रमण्यम ने लिखा, “मेरे छोटे भाई धनुष का नया घर मुझे मंदिर जैसा अहसास दे रहा है। अपने जीवनकाल में उन्होंने अपने माता-पिता को जन्नत जैसा घर प्रदान किया है… और भी सफलता और उपलब्धियां आपको मिले। आप दीर्घायु हों और माता-पिता के सम्मान में युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने रहें।”
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही नए घर की तस्वीर
सुब्रमण्यम शिवा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में धनुष का ये नया घर अंदर से आलीशान दिखाई दे रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर घर की और भी कई तस्वीरें वायरल हुई हैं। वायरल हो रही इन तस्वीरों में धनुष अपने माता पिता के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं। ब्लू कलर के कुर्ते और लंबे बाल-दाढ़ी में एक्टर का यह लुक काफी बढ़िया लग रहा है। फैंस उन्हें नए घर के लिए बधाई दे रहे हैं।
एक समय था जब आर माधवन को धनुष से होने लगी थी जलन, एक्टर ने खुद बताई थी वजह
इससे पहले भी पैरेंट्स को तोहफे में गिफ्ट किया था घर
बता दें, साउथ इंडस्ट्री के बड़े कलाकार होने के साथ ही धनुष के पास आज बड़ी मात्रा में प्रॉपर्टी और दौलत मौजूद है। इससे पहले भी उन्होंने साल 2012 में अपने पैरेंट्स को तोहफे में एक घर दिया था। उस वक्त जो बंगला धनुष ने खरीदा था उसकी कीमत 5 करोड़ रुपये थी। उस दौरान धनुषे ने कहा था कि हमेशा से उनकी ख्वाहिश थी कि वो अपने माता पिता को एक आलीशान घर खरीद कर दें, जो कि पूरा हो गया है। वहीं अब फिर से उन्होंने लगभग 13 साल बाद 150 करोड़ का बंगला खरीदा है।
कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं धनुष
साउथ इंडस्ट्री में धनुष ने अपने गानों से लेकर अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर खूब नाम कमाया है। उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। साउथ के अलावा उन्होंने बॉलीवुड कलाकारों के साथ भी काम किया है। उनकी फिल्म ‘अतरंगी रे’ लोगों को काफी पसंद आई थी। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई धनुष की फिल्म ‘वाथी’ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं।
इस फिल्म में नजर आएंगे धनुष
फिल्म ‘वाथी’ में धनुष के साथ मंयुक्ता मेनन नज़र आई हैं। इसका निर्देशन वेंकी अतलूरी ने किया है। इस फिल्म में समुथिरकानी भी नजर आ रहे हैं जो निगेटिव रोल में हैं। इसके अलावा धनुष ‘कैप्टन मिलर’ के लिए अरुण मथेश्वरन के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में धनुष, प्रियंका अरुल मोहन और शिव राजकुमार मुख्य भूमिका में हैं।