गौरतलब है कि रंजीता का असली नाम श्रीवली है। उन्हें रंजीता नाम, नेशनल अवॉर्ड विजेता डायरेक्टर पी भारतीराजा ने दिया था। भारतीराजा ने ही रंजीता को 1992 में तमिल फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के तौर पर लॉन्च किया था। रंजीता ने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। उन्हें साल 1996 में एसवी कृष्णा रेड्डी की तेलुगु फिल्म मावीचीगुरु के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नंदी अवॉर्ड प्रदान किया गया था।
बता दें कि रंजीता ने आर्मी मेजर राकेश मैनन से साल 2000 में शादी की थी। शादी के वक्त उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। राकेश और रंजीता एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे। दोनों की शादी 2007 में खत्म हो गई थी। साल 2001 में रंजीता ने फिल्मों में कमबैक किया। उसके बाद उन्होंने फिल्मों में सहायक अभिनेत्री के किरदार निभाए। रंजीता तमिल टीवी में काम कर चुकी हैं।