नगरपालिका के उपयंत्री दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बारिश के मौसम में वृंदावन तालाब के बंधान का कुछ हिस्सा धराशायी हो गया था। घटना को रोकने के लिए बोरियों में मिट्टी भरकर बंधान की सुरक्षा की गई थी। इनमें भरी मिट्टी तालाब के पानी में ही गिर रही है। इसके साथ बंधान और कमजोर होने लगा था। जिसके कारण बंधान की सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई थी। नगर पालिका ने मामले में संज्ञान लिया और तत्परता दिखाते हुए वृंदावन तालाब की बाउंड्रीवॉल का निर्माण शुरू कर दिया है। कार्ययोजना में बंधान के ऊपर सड़क चौड़ीकरण भी शामिल है। जो शहर के हैवी ट्रैफिक को डायवर्ट करने में अहम होगा।
300 मीटर बनेगी बंधान की बाउंड्रीवॉल इंजीनियर दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि वृंदावन तालाब पर करीब 300 मीटर लंबी बाउंड्रीवाल बनाई जाएगी। जिसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। इसके साथ ही सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। तालाब के बंधान पर वर्तमान में करीब 4 मीटर चौड़ी सड़क है। जो वृंदावन तालाब से डुमरऊ तक एक मीटर सोल्डर सहित 8 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। इसके आगे डुमरऊ तिगैला से बैकुंठी तक 9 मीटर चौड़ाई की सड़क बनाई जाएगी। जिसके बीच डिवाइडर का निर्माण शामिल है। उन्होंने बताया कि बाउंड्रीवाल, डिवाइडर सहित करीब 2 किमी लंबी सड़क निर्माण की इस कार्ययोजना की लागत करीब 5 करोड़ 46 लाख रुपए है।
वृंदावन तालाब से बैकुंठी तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसका निर्माण कार्य ५ करोड़ ४६ लाख रुपए से किया जाएगा। बंधान पर सड़क चौड़ी होगी और डुमरऊ से बैकुंठी तक डिवाइडर निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही तालाब का रखरखाव किया जाएगा।
दीपक कुमार विश्वकर्मा, उपयंत्री नगरपालिका टीकमगढ़।