बताया गया कि मऊबुजुुर्ग निवासी प्रताप घोष उर्फ डॉक्टर के नवनिर्मित मकान में नकदी खाद बनाया जा रहा था। नकली खाद बनाने का कार्य बैदपुरा निवासी मजदूर भज्जू, सुनील, कल्यान, रामधुन, अनिल, सोनू आदिवासी किया जा रहा था। मजदूरों को बैदपुर निवासी अशोक घोष द्वारा गया गया था। पुलिस को देख अनिल, सोनू आदिवासी फरार हो गया है। तलाशी के दौरान मकान मालिक प्रताप घोष मकान पर नहीं मिला। कार्रवाई के दौरान एएसआई कल्याण सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सुडेले, अजय शुक्ला, अनिल रिछारिया, आरक्षक अभय वर्मा, राजेश, वरिष्ठ कृषि विभाग अधिकारी अनुराग तिवारी, ग्रामसेवक रमेश संज्ञा रहे।