scriptजिले में सिर्फ एक मात्र खरीद केंद्र, वह भी नहीं खुला, नहीं किया प्रसार प्रचार | Patrika News
टीकमगढ़

जिले में सिर्फ एक मात्र खरीद केंद्र, वह भी नहीं खुला, नहीं किया प्रसार प्रचार

मड़ी में आया सोयाबीन

टीकमगढ़Nov 07, 2024 / 11:00 am

akhilesh lodhi

मड़ी में आया सोयाबीन

module: NormalModule;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 150.0;

२५ अक्टूबर से २१ दिसंबर समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा सोयाबीन

टीकमगढ़. शासन ने समर्थन मूल्य के तहत सोयाबीन खरीद का आदेश दिया है और २५ अक्टूबर से २१ दिसंबर तक खरीद की जाएगी। किसानों के लिए प्रशासन ने जिले में सिर्फ एक ही खरीद केंद्र कृषि उपज मंडी में बनाया है, लेकिन वह मंडी मैदान में दिखाई नहीं दे रहा है। केंद्र पर जाने वाला अनाज व्यापारियों के पास पहुंच रहा है। जिसमें किसानों को ९०० रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बुधवार की दोपहर एक बजे से ढाई बजे तक पत्रिका सोयाबीन समर्थन मूल्य खरीद केंद्र को खोजती रही, लेकिन उसका बोर्ड और केंद्र कही भी दिखाई नहीं दिया। यहां तक मंडी में खरीद करने वाले व्यापारी और मंडी में रहने वाले कर्मचारी भी केंद्र का स्थान तक नहीं बता पाए। जबकि खरीद करवाने वाले जिम्मेदार विभाग दावे के साथ कह रहे है कि मंडी में खरीद केंद्र खोला गया है। जिनके दावे को पत्रिका ने फेल कर दिया है। हालांकि अधिकारियों ने वेयर हाउस मैदान के अंदर एक फ्लैक्स की फोटो शेयर की है। जिसमें जिला विपणन केंद्र के कर्मचारी दिखाई दे रहे है।
यह है सोयाबीन का समर्थन मूल्य
बताया गया कि शासन ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य ४८९२ रुपए क्विंटल किया है। खरीफ फसल के अनाज की खरीदी २५ अक्टूबर से २१ दिसंबर तक की जाएगी। लेकिन खरीद केंद्र पर २५ अक्टूबर से ६ नवंबर तक एक भी किसान नहीं पहुंचा है। खाद लेने आने वाले किसानों ने बताया कि मंडी मैदान में तो खरीद केंद्र दिखाई नहीं दे रहा है।
किसानों को नहीं मिली जानकारी
बड़ागांव धसान क्षेत्र के राकेश यादव और रमाकांत कुशवाहा ने बताया कि रबी सीजन की बोवाई के लिए खाद और बीज लेने के लिए मंडी में सोयाबीन और उडद बेचने आए है। व्यापारियों द्वारा ४ हजार और उससे अधिक में सोयाबीन को खरीदा जा रहा है। उडद छह हजार रुपए क्विंटल से अधिक में खरीदी हो रही है। समर्थन मूल्य की कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर जानकारी होती तो ४८९२ रुपए क्विंटल में सोयाबीन बेचता।
फैक्ट फाइल
३३ किसानों ने जिले में कराया सोयाबीन समर्थन मूल्य में पंजीयन
०१ बनाया गया जिले में सोयाबीन का खरीद केंद्र
४८९२ रुपए प्रति क्विंटल होगी खरीदी
२५ अक्टूबर से २१ दिसबंर में होगी खरीदी

इनका कहना
जिले के लिए एक खरीद केंद्र मिला है और वह कृषि उपज मंडी में बना है। आज तक किसी भी किसान ने सोयाबीन बेचने के लिए स्लॉट बुक नहीं कराया है। मात्र ३३ किसानों ने ही पंजीयन कराया है। जानकारी के लिए प्रचार प्रसार किया जाएगा।
अनिल कुमार नरबरे, डीएमओ, जिला विपणन केंद्र टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / जिले में सिर्फ एक मात्र खरीद केंद्र, वह भी नहीं खुला, नहीं किया प्रसार प्रचार

ट्रेंडिंग वीडियो