scriptजिलेे में 278 जीर्णशीर्ण प्राथमिक और माध्यमिक शालाएं, अक्टूबर में छतों का मरम्मत कराने भेजे थे प्रस्ताव | There are 4 dilapidated primary and secondary schools in the district, proposals were sent in October to repair the roofs | Patrika News
टीकमगढ़

जिलेे में 278 जीर्णशीर्ण प्राथमिक और माध्यमिक शालाएं, अक्टूबर में छतों का मरम्मत कराने भेजे थे प्रस्ताव

प्राथमिक स्कूल की छत

टीकमगढ़Jan 06, 2025 / 07:00 pm

akhilesh lodhi

प्राथमिक स्कूल की छत

प्राथमिक स्कूल की छत

अब जनवरी के अंत में फिर भेजेंगे, आगामी बारिश में फिर होंगी समस्या

टीकमगढ़. जिले के टीकमगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा और जतारा की ग्राम प्राथमिक, माध्यमिक शालाएं जीर्णशीर्ण हो रही है। बारिश के समय छत और दीवारों से टपकते पानी से सीमेंट की परते गिरी। कलेक्टर के निर्देश पर जीर्णशीर्ण २७८ शालाओं को चिन्हित किया गया। उनका प्रस्ताव अक्टूबर में तैयार करके भेजा, लेकिन सुधार के लिए राशि स्वीकृत नहीं हो पाई। अब जनवरी के अंत में दूसरा प्रस्ताव भेजने की तैयारी विभाग कर रहा है। अगर जिला प्रशासन द्वारा यह कार्य जल्द नहीं किया गया तो आगामी बारिश में छात्र और शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
जिले की प्राथमिक और माध्यमिक शाला भवनों की मजबूत कम हो गई है। बारिश के समय दीवार और छतों से पानी टपकता है। अधिक बारिश होने के कारण दीवार के साथ छतों के ऊपर से सीमेंट की परते संचालित कक्षाओं के बीच गिरती है। इससे छात्र घायल हो जाते है। जिसकी शिकायतें शिक्षक और अभिभावकों ने संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की थी। उनके द्वारा स्कूलों का निरीक्षण किया गया, लेकिन उनके द्वारा कार्रवाई नहीं की गई।
बारिश के समय इन स्कूलों में गिरा था सीमेंट
बताया गया कि जुलाई से अगस्त के बीच तेज हुई बारिश में बल्देवगढ़ के चंदेरी, मौने का खेरा, टीकमगढ़ का हनुमान सागर, परा खास, मौखरा, जतारा का कुराई, वर्माडांग के साथ अन्य स्कूलों की छतों से सीमेंट की परते बारिश के समय गिर रही थी। छात्रों की सुरक्षा के लिए उस कक्ष का बंद कर दिया था। वहीं चंदेरा के स्कूल की छत बारिश से गिर गई थी। गनीमत यह रही थी कि उस समय कक्षाएं संचालित नहीं थी।
टीकमगढ़ में २७८ और निवाड़ी में ८० स्कूल जर्जर
विभाग के अधिकारी ने बताया कि टीकमगढ़ जिले में प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल १५९२ और निवाड़ी में ६५३ है। दोनों जिलों में २० प्रतिशत से अधिक स्कूल जर्जर है। जिसकी जानकारी है। टीकमगढ़ में २७८ और निवाड़ी जिले में ८० से अधिक स्कूल जर्जर बने है। दोनों जिलों की रिपोर्ट तैयार की गई है।
इनका कहन
कलेक्टर के निर्देश पर जर्जर स्कूलों का सर्वे किया गया था। जिले २७८ स्कूलों जर्जर है, उनका प्रस्ताव अक्टूबर में तैयार करके भेजा गया था। जनवरी के अंत में वार्षिक विकास योजना में फिर से प्रस्ताव रखा जाएगा। इन स्कूलों में ५० हजार से लेकर पांच लाख रुपए तक खर्चा आएगा। बारिश के पहले निर्माण कार्य कराया जाएगा।
पीआर त्रिपाठी, सर्व शिक्षा अभियान डीपीसी कार्यालय टीकमगढ।

Hindi News / Tikamgarh / जिलेे में 278 जीर्णशीर्ण प्राथमिक और माध्यमिक शालाएं, अक्टूबर में छतों का मरम्मत कराने भेजे थे प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो