उन्होंने बताया कि कोर्स पूर्ण कराने के लिए छात्रों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाए। किसी भी स्थिति में परीक्षा परिणाम में सुधार हो। ए, बी, सी और डी ग्रेड के छात्रों का ग्रुप बनाया जाए। इन सभी की किसी भी समय अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाए। इन कक्षाओं में विषय विशेष के साथ अन्य विषयों के पेपर कराए जाए। परीक्षा परिणाम बिगडऩे पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि भोपाल के निर्देश पर शासकीय उच्चतर उत्कृष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक टीकमगढ़ में शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने शिविर लगाया गया। इस शिविर में टीकमगढ़, जतारा, पलेरा और बल्देवगढ़ के बीईओ को बैठाया गया। शिविर दोपहर १२ बजे से २ बजे तक आयोजित किया गया। लेकिन जिम्मेदारों ने दोपहर१:३० बजे शिक्षकों की समस्याएं सुनना बंद कर दिया। पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष वीर चदं जैन ने बीईओ बल्देवगढ को आवेदन दिया और कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी ने सुबह ११ बजे से ४ बजे तक समस्याएं सुनने का समय दिया था। लेकिन उन्होंने आवेदन लेने से मना कर दिया। बल्देवगढ़ बीईओ की तानाशाही को लेकर नारेबाजी की गई। उसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने गए। उसके बाद जिला सांख्यकी अधिकारी ने समस्याओं का निराकरण करने का समय बढ़ा दिया।
शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने के लिए शिविर आयोजित किया गया। जिले के ४० से अधिक शिक्षकों की समस्याएं सुनी गई। समस्याएं सुनने के लिए समय बढ़ाया गया है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षा परिणाम का सुधार कराने के लिए जेडी द्वारा बैठक ली गई।
आरएल पाराशर, जिला सांख्यकी शिक्षा विभाग टीकमगढ़।