राजू आदिवासी और कमलेश कुशवाहा बताते है कि नगरपालिका क्षेत्र में २७ वार्ड है। इन सभी वार्डों में से वार्ड २६ का आदिवासी मोहल्ला और वार्ड एक का कुशवाहा मोहल्ला बगैर पाइप लाइन के संचालित हो रहा है। इन वार्डों में हमेशा पानी की समस्या बनी रहती है। नगर पालिका द्वारा सिर्फ गर्मियों में कुछ टैंकर ही सप्लाई किए जाते है। जिनसे पेयजल की समस्या का कुछ हद तक समाधन किया जाता है।
मोहल्ला के बृजुर्ग किशोरी आदिवासी ने बताया कि अध्योध्या बस्ती आदिवासी मोहल्ला में १८०० की वोटिंग है और ४ हजार से अधिक जनसंख्या है। यही स्थिति अनगढ़ कुशवाहा मोहल्ला की है। लेकिन अन्य वार्डों की तरह सुविधाएं नहीं है। जबकि वोट नगरपालिका के लिए दिया जाता है और यहां सिर्फ नाम के लिए जुड़े है। लेकिन सुविधाएं गांव से भी खराब है।
नगरपालिका के कर्मचारियों ने बताया कि शहर के वार्डों के लिए प्रतिदिन ५५ लाख लीटर पानी बरीघाट प्लांट से सप्लाई होता है। जिसमें हजारों लीटर पानी लीकेजों से बर्बाद हो रहा है। लेकिन इन वार्डों के मोहल्लों में आज तक पाइप लाइन नहीं बिछा पाए है। गर्मियों में इन मोहल्लों की सबसे खराब स्थिति बन जाती है।
नया बस स्टैंड के पीछे पानी की टंकी स्वीकृत हो गई है। इस पानी की टंकी से अमृत टू योजना के तहते आदिवासी मोहल्ला में पानी सप्लाई किया जाएगा। उसके लिए टेंडर भी जारी किए गए है। इस सत्र में इन मोहल्लों में पानी पहुंचाया जाएगा।
अनिल श्रीवास्तव,जल प्रदाय अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।