जिले के उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी के २७ विषयों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन २२ फरवरी से किया जा रहा है। जिसमें से ८ हायर सेकेंडरी और ३ हाइस्कूल विषयों का मूल्यांकन पूर्ण हो गया है। हाइस्कूल के ८ और हायर सेकेंडरी के १९ विषयों की १ लाख ९० हजार ७९९ कॉपी मूल्यांकन के लिए आई है। उनमें से १ लाख ३७ हजार १० कॉपियों का मूल्यांकन हो गया है। मूल्यांकन के लिए ५३ हजार ७८९ कॉपी शेष बची है। मूल्यांकन करने के लिए २३० शिक्षको को तैनात किया गया है।
चुनावी शून्य प्रशिक्षण का आयोजन
शुक्रवार को लोकसभा चुनाव का शून्य प्रशिक्षण उत्कृष्ट विद्यालय में सुबह से १ बजे तक किया गया। प्रशिक्षण में चुनावी तथ्यों को बताया गया। दोपहर एक बजे से उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया।
इनका कहना
हाइस्कूल और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन २२ फरवरी से किया जा रहा है। मूल्यांकन के लिए ५० हजार के करीब उत्तरपुस्तिकाएं शेष है। उत्तरपुस्तिकाओं में छात्रों द्वारा अजब गजब लाइनें लिखी गई है। एक उत्तरपुस्तिका में तो १०० रुपए का नोट निकला है। हालांकि परीक्षक द्वारा नियमानुसार उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की गई है।
डॉ. सुनील श्रीवास्तव, उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य और मूल्यांकन प्रभारी टीकमगढ़।