टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रैक लगना और रैक का आने से ट्रकों का आना जाना बना रहता है। लोडिड वाहनों को मुडऩे में काफी समय लगता था। जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग जाती थी। उस समस्या को खत्म करने के लिए डिवाइडर को तोड़ा जा रहा है। इससे लोडिड वाहनों को निकलने के लिए सुगम रास्ता बनेगा।
सडक़ सुरक्षा समिति में एसपी और कलेक्टर शामिल थे। उस बैठक रेलवे प्लेट फार्म पर रैक का सामान उठाने के लिए ट्रकों का जाना होता था, लेकिन पर्याप्त रास्ता नहीं मिलने से जाम लगता था। ट्रकों को रास्ता देने के लिए डिवाइडर तोड़ा जा रहा है। इसके आदेश बैठक में दिए गए थे। यह डिवाइडर नगरपालिका के है।
दीपक विश्वकर्मा, उपयंत्री नगरपालिका टीकमगढ़।