scriptतोडा जा रहा रेलवे पुल के आगे का डिवाइडर, सडक़ सुरक्षा समिति ने लिया था निर्णय | Patrika News
टीकमगढ़

तोडा जा रहा रेलवे पुल के आगे का डिवाइडर, सडक़ सुरक्षा समिति ने लिया था निर्णय

तोड़ दिया डिवाइडर

टीकमगढ़Nov 29, 2024 / 11:35 am

akhilesh lodhi

तोड़ दिया डिवाइडर

module: NormalModule;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 128.0;

रेवले प्लेट फार्म पर जाने के लिए रैक ले जाने और लाने में यातायात होता है प्रभावित

टीकमगढ़. जिला अस्पताल से जिला न्यायालय द्वार तक वर्षों पहले डिवाइडर बनाया गया था। उसे रेलवे पुल के पास रेलवे प्लेट फार्म रास्ते के सामने नगरपालिका ने तोडऩा शुरू कर दिया है। इसका कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुआ है। सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में किए गए मौखिक निर्देश पर नगरपालिका ने कार्य शुरू कर दिया है।
बताया गया कि संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट से रेल पुल के बीच में रेलवे प्लेट फार्म रास्ते के सामने का डिवाइडर तोडऩे का कार्य रात्रि में शुरू हुआ था। उसकी लोहे की जालियां निकाल ली है और अब एक तरफ से डिवाइडर तोडऩा शुरू कर दिया है। यह कार्य यातायात को सुगम बनाने के लिए किया जा रहा है। इस मामले को लेकर सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई थी। उसमें मौखिक आदेश दिए गए थे।
ट्रक को मोडऩे में लगता है जाम
टीकमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रैक लगना और रैक का आने से ट्रकों का आना जाना बना रहता है। लोडिड वाहनों को मुडऩे में काफी समय लगता था। जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग जाती थी। उस समस्या को खत्म करने के लिए डिवाइडर को तोड़ा जा रहा है। इससे लोडिड वाहनों को निकलने के लिए सुगम रास्ता बनेगा।
इनका कहना
सडक़ सुरक्षा समिति में एसपी और कलेक्टर शामिल थे। उस बैठक रेलवे प्लेट फार्म पर रैक का सामान उठाने के लिए ट्रकों का जाना होता था, लेकिन पर्याप्त रास्ता नहीं मिलने से जाम लगता था। ट्रकों को रास्ता देने के लिए डिवाइडर तोड़ा जा रहा है। इसके आदेश बैठक में दिए गए थे। यह डिवाइडर नगरपालिका के है।
दीपक विश्वकर्मा, उपयंत्री नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / तोडा जा रहा रेलवे पुल के आगे का डिवाइडर, सडक़ सुरक्षा समिति ने लिया था निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो