पीडिता की शिकायत पर पत्रिका ने १८ नवंबर को खबर का प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और पीडि़ता के साथ फिनो बैंक के मैनेजर को डिप्टी कलेक्टर सुशील तोमर ने संयुक्त कार्यालय बुलवाया। फिनो बैंक के मैनेजर से डेढ साल की सम्मान निधि दिलवाई और बैंक खाता खोलने वाले एजेंट का नाम पता देने के निर्देश दिए।
इनका कहना
वृद्धा का फर्जी खाता खोलने का मामला सामने आया था। बैंक वालों को बुलाकर रुपए वापस करवा दिए है। मामले की जांच के निर्देश तहसीलदार को दिए है। जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
सुशील तोमर, डिप्ट कलेक्टर टीकमगढ़।