किसानों ने बताया कि बाजार में व्यापारियों द्वारा भी डीएपी, एनपीके और यूरिया बेचा जा रहा है। लेकिन डीएपी १३५० रुपए तक १८०० रुपए, यूरिया २६७.५० रुपए की जगह ४५० रुपए और एनपीके १२०० रुपए की जगह १५०० रुपए में बेची जा रही है। उसके बाद खाद की क्वालिटी की गारंटी भी नहीं है। किसानों ने बताया कि प्रशासन ने किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं करा पायाा। जिसके कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों को डीएपी खाद वितरण करने शुक्रवार से टोकन दिए गए है। वितरण राजस्व विभाग की टीम और पुलिस द्वारा वितरण केंद्र पर निगरानी की जा रही है।
राजकुमार सोनी, प्रभारी वेयरहाउस जतारा।