scriptविद्यालयों में कक्षा ६ वीं से १२ वीं तक के छात्रों को मिलेगा कंप्यूटर प्रशिक्षण | Patrika News
टीकमगढ़

विद्यालयों में कक्षा ६ वीं से १२ वीं तक के छात्रों को मिलेगा कंप्यूटर प्रशिक्षण

कन्या हायर सेकेंडरी में शुरू हो गई कक्षाएं।

टीकमगढ़Oct 30, 2024 / 11:11 am

akhilesh lodhi

कन्या हायर सेकेंडरी में शुरू हो गई कक्षाएं।

कन्या हायर सेकेंडरी में शुरू हो गई कक्षाएं।

२८ यूनिट का डिजीटल के माध्यम कराया जाएगा अध्यापन, एक बार में २० छात्रों को बैठाने की हुई व्यवस्था

टीकमगढ़. जिले के माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी में आईसीटी के तहत पहली बार कंप्यूटर कक्षाएं चालू हो गई है। कक्षाओं में २०-२० छात्रों को बैठाया जा रहा है। इन छात्रों को आईटी विभाग द्वारा २८ यूनिटों को पढ़ाया जाएगा। जिसमें छात्रों को समर्थित शिक्षा के लिए डिजीटल प्लेटफार्म सारइबर सिक्योरिटी के बारे मे बताया जाएगा।
समग्र शिक्षा के आईसीटी और डिजीटल पहल घटक में कक्षा छठी से बारहवीं तक के सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूल शामिल है। शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में आईसीटी लैब और स्मार्ट कक्षाएं शुरू हो गई है। आईटी सेल प्रभारी ने बताया कि सेटअप और इंटरनेट कनेक्शन, एप्लिकेशन और सेवाओं का उपयोग, इंटरनेट और वेब सामग्री, शिक्षक द्वारा पढाए जाने वाले डिजीटल कंटेंट, पेन ड्राइव को सेव कर सकते है। स्क्रीन मिररिंग, हाई डिस्क ड्राइव, सॉलिड स्टेट ड्राइव, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, बैकअप और डेटा सुरक्षा, पोर्टबल, डेटा संग्रहण के बारे में पढाया जा रहा है।
२८ पाठ्यक्रम के बारे में छात्रों को दी जा रही जानकारी
उन्होंने बताया कि छात्रों को २१ वीं सदी के स्किल्स एवं डिजीटल लिट्रेसी के विकास में कंप्यूटर संबंधी आधारभूत ज्ञान होना चाहिए। छात्रों को सामान्य जानकारी दी जाएगी। जिसमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, इनपुट और आउटपुट डिवाईज के साथ कंप्यूटर के बारे में बताया जाएगा। उनका कहना था कि वर्ड प्रोसेसिंग, डाटा प्रोसेसिंग, प्रस्तुतीकरण, प्रोग्रामिंग, साइबर सिक्योरिटी, इंटरनेट, इमेज प्रोसेसिंग एवं मल्टीमीडिया, आईसीटी समर्थित शिक्षा के लिए डिजीटल प्लेटफार्म, एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा।
यह पढ़ाए जाएंगी यूनिट
आईसीटी योजना में छात्रों को योजना के तहत स्कूलों को प्रदत्त सामग्री का विवरण, लैब व्यवस्था, उपकरणों की देखरेख, साफ- सफाई एवं सुरक्षा, स्मार्ट टेलीविजन का परिचय एवं शिक्षण में उपयोग, डिजीटल पेड का परिचय एवं शिक्षा का उपयोग, स्टोरेज डिवाइज का परिचय, उपकरण खराब होने की स्थिति में शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया, लैब के समुचित उपयोग के लिए समय सारिणी तैयार करना, पाठ्यक्रम का अध्यापन, कंप्यूटर में फाइल और फोल्डर मैनेजमेंट, छात्रों द्वारा किए गए कार्य, एलएमएच का परिचय, कक्षा शिक्षण में डिजीटल कंटेंट, इंटरनेट कनेक्शन एवं उपयोग, साइबर सुरक्षा, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के साथ अन्य पाठ्यक्रमों को पढ़ाया जाएगा।
इनका कहना
इन कक्षाओं में २८ यूनिट पढ़ाए जाएंगे। सोमवा को कक्षा कक्षा ६ वीं से ९ वीं तक और मंगलवार को कक्षा १० वीं से १२ तक की कक्षाओं को लगाया जाएगा। छात्रों को पढ़ाने के लिए प्राचार्य, कंप्यूटर लैब प्रभारी शिक्षक एवं कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की दो दिनों की ९ नबंवर से प्रशिक्षण दिया जाएगा।
अनूप कुमार शर्मा, प्रभारी जिला आईटी सेल टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / विद्यालयों में कक्षा ६ वीं से १२ वीं तक के छात्रों को मिलेगा कंप्यूटर प्रशिक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो