script10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news Patwari arrested red handed while taking bribe of 10 thousand rupees | Patrika News
टीकमगढ़

10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: टीकमगढ़ जिले के मझगवां तहसील मोहनगढ़ में लोकायुक्त ने पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

टीकमगढ़Dec 30, 2024 / 08:16 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पटवारी ने नामांतरण की एवज में 1,11,000 की रिश्वत मांगी थी। जिसके लिए एडवांस में 15000 हजार रुपए लिए गए थे।
दरअसल, आवेदक संजीव यादव के पिता के देहांत के बाद जमीन का नामांतरण संजीव के नाम होनी था। जिसके लिए पटवारी संजू रैकवार द्वारा नामांतरण करने के लिए एक लाख 11 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। साथ ही एडवांस के रूप में 15 हजार रुपए ले लिए गए।


आवेदक ने परेशान होकर लोकायुक्त में दर्ज कराई शिकायत


आरोपी बिना पैसे लिए नामांतरण करने को राजी नहीं था। उसके लिए बाकी के बचे हुए पैसे मांग रहा था। इससे परेशान होकर आवेदक ने अपनी शिकायत लोकायुक्त में करा दी। जिसके बाद बचे हुए पैसों में से 10 हजार रुपए की पहली किस्त पटवारी संजू रैकवार को लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। आरोपी पटवारी के द्वारा पैसे लेकर अपने साथी शिवम यादव को दे दिए। इसके बाद साथी ने भी रतिराम पाल नाम के शख्स को पैसे दे दिए। इन दोनों व्यक्तियों को अवैध कार्यों में सहयोग करते पाए जाने पर सह आरोपी बनाया गया है।

Hindi News / Tikamgarh / 10 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो