किशनपुरा के पंचनामा के जगदीश, मनमोहन, हन्नू राजपूत, हरचरण, नंदलाल, पूरन, भगवान दास, छिदामी, लोकेंद्र सिंह, धर्मदास, रामसेवक, रामकृपाल, गोनी प्रसाद, महेंद्र सिंह, छक्की, दिनेश, लच्छू, बाला, मानिक, बारेलाल, लाखन, ग्यादीन, अर्जुन सिंह, राधे, रामगोपाल, आशाराम सत्येंद्र ने बताया कि ग्राम पंचायत ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि लाइसेंस और बगैर लाइसेंस की शराब बेचने वालों पर कार्रवाई करने के लिए पंचायत आंगे आएगी। संबंधित के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराएगी।