६ मार्च को उप सचिव ने स्व सहायता समूहों को खरीदी करने का दिया था आदेश
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के उप सचिव बीके चंदेल ने ६ मार्च को आदेश निकाला था, आदेश में कहा था कि समर्थन मूल्य योजना में महिलाओं की भागीदारी रखी जाए। महिला स्वसहायता समूह और ग्राम संगठनों को उपार्जन, खरीदी का कार्य दिया जाएगा। जिसमें विभिन्न शर्तें दी गई थी, लेकिन इस आदेश को टीकमगढ़ जिले में मान्य नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण जिले में सोसायटी और सहकारी संस्थाओं पर खरीद केंद्र्र बनाए गए है।
१८१ सभी प्रकार के जिले में वेयर हाउस
४११४१४० क्विंटल की वेयर हाउसों में क्षमता
३७१०९८० क्विंटल खाली वेयर हाउस
४०३१६० क्विंटल से भरे वेयर हाउस वर्ष 2024
०० अभी कोई लक्ष्य नहीं आया है।
२१३७३ किसानों ने कराया आज तक पंजीयन
2275 रुपए क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य
२५४१३७.१६ क्विंटल गेहूं की खरीदी
21738. किसानों ने कराया पंजीयन
2125 रुपए क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य वर्ष 2022
९७३२ क्विंटल गेहूं की खरीदी
42679. किसानों ने कराया पंजीयन
2015 रुपए क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य
१८७७०००.८३ क्विंटल गेहूं की खरीदी
60550. किसानों ने कराया पंजीयन
1975 . रुपए क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य
इनका कहना
समर्थन मूल्य के पंजीयन कराने की तारीख ३१ मार्च रख दी है। पंजीयन पूर्ण होने के बाद खरीदी का लक्ष्य रखा जाएगा। ६० खरीद केंद्र सहकारी समिति और सोसायटियों पर बनाए गए है। सबसे पहले सरकारी वेयर हाउसों को भरने का लक्ष्य रखा गया है।
ललित मेहरा, प्रभारी खाद्य अधिकारी टीकमगढ़।