जतारा.
शासन के नियम अनुसार कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8 वीं की बोर्ड शुरू हो गई है। छात्र छात्रों को परीक्षा केंद्र तक लाने ले जाने की व्यवस्था संस्था प्रमुख कीथी, लेकिन यहां पर अधिकतर स्कूलों के शिक्षकों ने छात्रों को परीक्षा केंद्र तक लाने ले जाने को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। जिसको लेकर जतारा, पलेरा विकास खंड के अभिभावकों ने नाराजगी जताई है।
कक्षा 5 वीं एवं कक्षा 8 वीं का गुरुवार को दूसरा पेपर अंग्रेजी विषय का आयोजित किया गया है। जतारा विकास खंड मुख्यालय पर ग्रामीणों अंचलों से परीक्षा देने आए छात्र रामकुमार, धनीराम, संजय, परशुराम, कन्हैयालाल ने बताया कि परीक्षा केंद्र दूर होने से परेशानी का सामना करना पडा। वहीं परीक्षा केंद्रों पर निजी विद्यालयों के संचालकों का परीक्षा केंद्र के अंदर हस्तक्षेप करते हुए देखे गए हैं। पलेरा विकासखंड के बम्होरीकलां संकुल के परीक्षा केंद्र पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 5 वीं में 199 में से 16 अनुपस्थित रहे। कक्षा 8 वीं में 150 में से 119 छात्र-छात्राएं उपस्थित रही। शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में 163 में से 152 छात्र-छात्राएं रही। सिमरा खुर्द में 151 में से 143 उपस्थित रहे। बराना थर में 177 में से 147 उपस्थित रहे। जनशिक्षक केंद्र सगरवारा के जनशिक्षक अमित चतुर्वेदी ने बताया कि सभी स्कूलों के प्रधान अध्यापकों परीक्षा केंद्र तक छात्रों को लाने ले जाने की व्यवस्था की जा रही है और यहां पर शासन के नियम अनुसार परीक्षा आयोजित की जा रही है।