scriptजाम और सडक़ के अतिक्रमण को हटाने बनाए थे पार्किंग स्थल | Patrika News
टीकमगढ़

जाम और सडक़ के अतिक्रमण को हटाने बनाए थे पार्किंग स्थल

कर्माबाई बाजार में पार्किंग स्थल

टीकमगढ़Dec 12, 2024 / 11:26 am

akhilesh lodhi

कर्माबाई बाजार में पार्किंग स्थल

कर्माबाई बाजार में पार्किंग स्थल

वाहन नहीं पहुंचने से दुकानदारों ने फैला दी सामग्री, दिखाई नहीं दे रहा मैदान

टीकमगढ़. शहर की यातायात व्यवस्था सुधार के लिए पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। उनके द्वारा भारी वाहनों को बाजार की सड़क़ों पर जाने से रोका जा रहा है। लेकिन बाजार के अतिक्रमण ने सडक़ों को सकरा कर दिया है। जबकि सभी सडक़े पर्याप्त चौड़ी और वाहनों के लिए यातायात विभाग और नगरपालिका ने पार्किंग स्थल बनाया है। पत्रिका की टीम ने बुधवार की दोपहर करीब एक घंटे तक यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। जहां यातायात व्यवस्था की स्थिति उलट दिखाई दी।
पत्रिका की टीम ने बुधवार की दोपहर १:१५ बजे लुकमान चौराहा से नजाई की ओर प्रवेश किया। भारी वाहनों को रोकने के लिए बैरीकेड्स के साथ पुलिस जवान तैनात थे। उन्हें देखकर भारी वाहन ढोंगा और सिविल लाइन की ओर जा रहे थे। आगे बढ़ा तो दोपहर १:१७ बजे कर्माबाई पार्किंग स्थल पर पहुंची। जहां पर वाहन पार्क नहीं थे, उस पार्किंग मैदान में दुकानदारों ने सामान फैला रखा था। इससे बुरा हाल नजाई पार्किंग स्थल का था। उस स्थल पर बैठकी वालों ने अतिरिक्त जगह को कब्जा लिया था। जहां पर पार्किंग के लिए तीन पहिया और दो पहिया वाहन चालकों को परेशान होना पड़ा।
दोपहर १:२२ बजे पुरानी तहसील में टीम पहुंची। जहां पर रहने वाले लोगों ने उस मैदान में अपने वाहन रख लिए है। अतिक्रमण से सडक़ों का हाल बद से बदत्तर था। सडक़ के दोनों ओर पांच-पांच फीट की जगह पर ग्राहक और दुकान मालिक की बाइकों का खड़ा होना और तीन से चार फीट काउंटर रखे रहने से बाजार की सडक़ पांच फीट चौड़ी ही दिखाई दे रही है।
बाजार की सडक़ की यह है स्थिति
बाजार में छह सडक़े है और उन सडक़ों पर १७ से अधिक चौक, तिराहे और चौराहे है। उनमें से स्टेट बैंक, गांधी चौक, सैलसागर चौराहा, लुकमान चौराहा, जवाहर चौराहा, पपौरा चौराहा सुभाष बुक डिपो तिराहा पर हर आधा घंटे में जाम की स्थिति बनती है। हालांकि यातायात पुलिस ने भारी वाहनों को रोकने के लिए बैरीकेड्स लगा दिए है। पत्रिका की टीम ने बुधवार की दोपहर एक घंटे तक बाजार का जायजा लेती रही। सडक़ की चौड़ाई ५० फीट से लेकर २५ फीट चौड़ी है। उस सडक़ पर दुकानदारों ने पांच फीट काउंटर और सामग्री को रख लिया।
यह बनाए गई थी पार्किंग
बाजार के राजमहल चौराहा, पुरानी नजाई, लुकमान चौराहा के कर्माबाई बाजार, कटरा के पुरानी तहसील, स्टेट बैंक के सहकारी बैंक के सामने, राजेंद्र पार्क, कोतवाली के सामने नजरबाग और पुराना बस स्टैंड को पार्किंग स्थल बनाया था। कुछ पार्किंग स्थलों पर दुकानदारों ने सामग्री को फैला लिया और कुछ पार्किग स्थल पर रहवासियों ने वाहन और अन्य सामग्री को रख लिया है। जिसके कारण पार्किंग का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इनमें से सिर्फ नजरबाग, घंटा घर के सामने और राजेंद्र पार्क का उपयोग किया जा रहा है।
इनका कहना
यह पार्किंग स्थल घोषित नहीं है। पहले क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। व्यवहारिक रूप से यातायात को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जाएगा।
कैलाश कुमार पटेल, यातायात प्रभारी टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / जाम और सडक़ के अतिक्रमण को हटाने बनाए थे पार्किंग स्थल

ट्रेंडिंग वीडियो