बाजार में छह सडक़े है और उन सडक़ों पर १७ से अधिक चौक, तिराहे और चौराहे है। उनमें से स्टेट बैंक, गांधी चौक, सैलसागर चौराहा, लुकमान चौराहा, जवाहर चौराहा, पपौरा चौराहा सुभाष बुक डिपो तिराहा पर हर आधा घंटे में जाम की स्थिति बनती है। हालांकि यातायात पुलिस ने भारी वाहनों को रोकने के लिए बैरीकेड्स लगा दिए है। पत्रिका की टीम ने बुधवार की दोपहर एक घंटे तक बाजार का जायजा लेती रही। सडक़ की चौड़ाई ५० फीट से लेकर २५ फीट चौड़ी है। उस सडक़ पर दुकानदारों ने पांच फीट काउंटर और सामग्री को रख लिया।
बाजार के राजमहल चौराहा, पुरानी नजाई, लुकमान चौराहा के कर्माबाई बाजार, कटरा के पुरानी तहसील, स्टेट बैंक के सहकारी बैंक के सामने, राजेंद्र पार्क, कोतवाली के सामने नजरबाग और पुराना बस स्टैंड को पार्किंग स्थल बनाया था। कुछ पार्किंग स्थलों पर दुकानदारों ने सामग्री को फैला लिया और कुछ पार्किग स्थल पर रहवासियों ने वाहन और अन्य सामग्री को रख लिया है। जिसके कारण पार्किंग का उपयोग नहीं किया जा रहा है। इनमें से सिर्फ नजरबाग, घंटा घर के सामने और राजेंद्र पार्क का उपयोग किया जा रहा है।
यह पार्किंग स्थल घोषित नहीं है। पहले क्या हुआ, इसकी जानकारी नहीं है। व्यवहारिक रूप से यातायात को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जाएगा।
कैलाश कुमार पटेल, यातायात प्रभारी टीकमगढ़।