उत्तर से चली सर्द हवाओं से कांपा सूबा, तापमान में ने लगाया गोता
हवाओं के कारण धूप की चुभन भी हुई कम, 2.9 पर पहुंचा न्यूनतम तापमान टीकमगढ़. उत्तर भारत में शुरू हुई बर्फबारी और शुरू हुई हवाओं ने पूरे जिले में ठंडक घोल दी है। बीती रात अचानक से गिरे तापमान के कारण लोगों को जमकर सर्दी का अहसास हुआ। आलम यह था कि सर्द हवाओं के […]
टीकमगढ़। सर्दी से बचने अलाव तापते हुए लोग।
हवाओं के कारण धूप की चुभन भी हुई कम, 2.9 पर पहुंचा न्यूनतम तापमान टीकमगढ़. उत्तर भारत में शुरू हुई बर्फबारी और शुरू हुई हवाओं ने पूरे जिले में ठंडक घोल दी है। बीती रात अचानक से गिरे तापमान के कारण लोगों को जमकर सर्दी का अहसास हुआ। आलम यह था कि सर्द हवाओं के कारण दिन की धूप भी लोगों को राहत देते नहीं दिखाई दी। मौसम विभाग ने अभी दिन के तापमान में भी कमी आने की बात कही है। वहीं न्यूनतम तापमान इसी स्तर पर रहने की आशंका जताई है।
पिछले दो दिन से चल रही सर्द हवाओं के बाद जिले के न्यूनतम तापमान में 5 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को रात का न्यूनतम तापमान 2.9 अंक दर्ज किए जाने के साथ ही लोगों को जमकर सर्दी का सामना करना पड़ा है। तामपान में गिरावट के साथ ही सर्द हवाओं ने लोगों को खासा परेशान कर दिया। आलम यह था कि शादी-विवाह का सीजन होने के बाद भी रात को 9 बजे के बाद से सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा था। सर्द हवाओं के कारण लोगों को दिन की धूप भी राहत देती नहीं दिखाई दे रही थी। उत्तर से चली इन हवाओं के कारण रात के साथ ही दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 22.5 डिग्री दर्ज किया गया।
ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम में आए इस बदलाव को लेकर कृषि महाविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एके श्रीवास्तव ने बताया कि वेर्स्टन डिस्टर्वेंस के बाद उत्तर में हुई बर्फबारी का यह असर है। उनका कहना था कि पिछले तीन चार दिनों से उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है और वेस्टर्न डिस्टर्वेंस का असर कम होने से अब उत्तर की सर्द हवाओं का आना शुरू हो गया है। ऐसे में यह तेजी से मौसम में बदलाव हुआ है। उनका कहना था कि आगे भी मौसम इसी प्रकार का रहेगा और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
अलाव की मांग
पिछले दो दिनों से मौसम के इस बदलाव के बाद लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने की मांग की है। नगर पालिका द्वारा अब तक इसके लिए कही व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में लोगों ने सबसे पहले जिला अस्पताल एवं बसस्टैंड के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव के लिए लकड़ी की मांग की है।
पिछले पांच दिनों का जिले का तापमान
दिनांक अधिकतम न्यूनतम
11 दिसंबर 22.5 2.9
10 दिसंबर 25.5 4.0
9 दिसंबर 27.0 8.2
8 दिसंबर 28.2 8.1
7 दिसंबर 25.6 6.8
Hindi News / Tikamgarh / उत्तर से चली सर्द हवाओं से कांपा सूबा, तापमान में ने लगाया गोता