नजाई मुख्य बाजार और नजाई मंडी की सडक़ के दोनों ओर फल, सब्जी हाथ ठेलों को लगाया जा रहा था। जहां से गल्ला बेचने वालों के साथ सब्जी खरीदने वालों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बार बार जाम जैसे हालात निर्मित होते दिखाई देते थे। सुनने वाला भी कोई नहीं था। गुरुवार को नगरीय प्रशासन ने निरीक्षण किया है।
पार्षद नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे ने बताया कि नजाई मंडी के अंदर सब्जी दुकानदारों के लिए टीन शेड बनाए गए है। इन शेड के अंदर की जगह पर नमक दुकानदार, लाल मिर्च दुकानदार, चूना दुकानदार के साथ अन्य दुकानदारों ने कब्जा कर लिया था। इसके कारण छोटे दुकानदार नजाई मंडी की जगह नजाई बाजार की सडक़ और दरवाजे पर दुकानों को सजा लेते थे। जिसके कारण घंटों जाम की स्थिति बनी रहती थी। नगरपालिका की टीम ने सडक़ों पर लगने वाले दुकानदारों को हटाकर टीन शेड के अंदर बैठाया गया है।
नगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि शेड के अंदर किसी भी दुकानदार को बैठने के लिए स्थाई जगह नहीं दी जाएगी। जो दुकानदारा पहले आएगा। वहीं दुकान लगाएगा। सभी दुकानदारों को टीन शेड में बैठने के निर्देश दिए गए है। जहां जमीन पर सब्जी दुकानें संचालित होती थी। उन स्थानों पर फल, सब्जी, फल हाथ ठेला वालों को जगह दी जाएगी।
दुकानदारों के साथ अन्य लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। सडक़ किनारे और बीच मैदान में खड़े होने वाले वाहनों को पार्किंग में लगाया जाएगा। जिससे यातायात सुरक्षा के साथ जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा।
इनका कहना
शहर की सडक़ों पर लगने वाली सब्जी दुकानों को शेड के नीचे बैठने की व्यवस्था की गई है। सब्जी भाजी वालों को पांच बाइ सात और हाथ ठेला वालों को चार बाई छह की जगह दी जाएगी। स्थाई रूप से कोई जगह पर कब्जा नहीं कर पाएगा। जो पहले आएगा। उसकी को उस दिन के लिए जगह दी जाएगी। पार्किंग व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
ज्योति सुनहरे, सीएमओ नगरपालिका टीकमगढ़।