scriptजल्द शुरू होगा शहरी प्रधानमंत्री आवास मल्टी निर्माण का कार्य, कानूनी प्रक्रिया में उलझ गया कार्य | Patrika News
टीकमगढ़

जल्द शुरू होगा शहरी प्रधानमंत्री आवास मल्टी निर्माण का कार्य, कानूनी प्रक्रिया में उलझ गया कार्य

नगरपालिका कार्यालय

टीकमगढ़Nov 08, 2024 / 06:51 pm

akhilesh lodhi

नगरपालिका कार्यालय

नगरपालिका कार्यालय

२२८ निर्माण किए जाने थे प्लेट निर्माण, पांच वर्षों से निर्माण कार्य था बंद, अब दोवारा निकाला जाएगा टेंडर

टीकमगढ़. शासन ने शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना से वर्ष २०१८ में ५१६ मल्टी प्लेट निर्माण शुरू किया था। आर्थिक स्थिति से कमजोर १०३ हितग्राहियों ने प्लेट बुक किए थे। भुगतान और अन्य कार्यों को लेकर वर्ष २०१९ में मामला कोर्ट में पहुंचा और निर्माण कार्य बंद हो गया था। हितग्राहियों ने रसीद अनुसार रुपए वापस ले लिए। शासन के लाखों रुपए खर्च होने के बाद हितग्राहियों को लाभ नहीं मिला। जिसको लेकर पत्रिका ने ११ मई को खबर का प्रकाशन किया था। खबर प्रकाशन के बाद नगरपालिका के उपयंत्री दीपक विश्वकर्मा ने मामले को संज्ञान में लिया और रिपोर्ट तैयार की। संबंधित विभाग ने मामले को सुनने आवास निर्माण कराने की स्वीकृति दी और आगामी दिनों में दोवारा टेंडर जारी करने निर्देश दिए है।
नगरपालिका द्वारा आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगों को लाभ देने के लिए शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना में दो प्रकार के ५१६ मल्टी प्लेट की योजना वर्ष २०१७ में स्वीकृति हुई थी। टेंडर जारी के बाद वर्ष २०१८ में निर्माण कार्य शुरू हुआ था और १०३ लोगों ने ५० हजार रुपए से लेकर १ लाख रुपए जमा किए थे। हितग्राहियों के साथ २० फीसदी राशि ठेकेदार ने निर्माण में खर्च की थी। लेकिन बाकी का भुगतान ठेकेदार को नहीं दिया गया। जिससे निर्माण कार्य बंद कर दिया। भुगतान नहीं होने से मामला कोर्ट में पहुंचा और निर्माण कार्य बंद हो गया।
५१२ होने थे फ्लेट निर्माण
शहरीय आवास योजना में सिंगल और डबल बैडरूम के ५१६ फ्लेट निर्माण की योजना बनाई थी। वर्ष २०१7 में उसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन नपा द्वारा उसके निर्माण के लिए जगह नहीं थी। जहां निर्माण कार्य देरी से कृषि उपज मंडी के पीछे शुरू किया। लेकिन वर्ष २०१9 में निर्माण कार्य बंद हो गया।
प्लेट के लिए हितग्राहियों ने जमा की थी राशि
आवास योजना में फ्लेट निर्माण शुरू होते ही शहर के १०३ से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर लोगोंं ने ५० हजार रुपए बुकिंंग के नाम पर नगरपालिका ने जमा कराए थे। पहले फ्लोर से दूसरे फ्लोर का निर्माण हो गया। तीसरा फ्लोर शुरू होते ही निर्माण कार्य रूक गया। उसके बाद बुकिंग हितग्राही फ्लेटों के लिए नपा के चक्कर लगाने लगे। नगरपालिका के जिम्मेदार कई प्रकार के बहाने निकालने लगे थे।
इनका कहना
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढोंगा पर अधूरे पडे मल्टी का कार्य दोवारा शुरू होगा। अधूरे पडे कार्य के टेंडर नगरपालिका द्वारा जारी किया गया है। पांच साल से बंद पड़ा था कार्य। विशेष प्रयासों के बाद शुरू हुआ है। कमजोर वग्र के लोगों को लाभ दिया जाएगा।
दीपक विश्वकर्मा, उपयंत्री नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / जल्द शुरू होगा शहरी प्रधानमंत्री आवास मल्टी निर्माण का कार्य, कानूनी प्रक्रिया में उलझ गया कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो