ओलंपियाड को लेकर हर 20 छात्रों पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी, ताकि परीक्षा प्रक्रिया में अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहे। पर्यवेक्षक की व्यवस्था दूसरे विभागों के माध्यम से की जाएगी। परीक्षा ओएमआरशीट के आधार पर आयोजित की जाएगी। जिसमें छात्र के हस्ताक्षर होंगे। जिले से ब्लॉक एवं ब्लॉक से जनशिक्षा केन्द्र स्तर तक प्रश्नपत्र भेजने के लिए रुट चार्ट तैयार किया गया है। सभी तैयारियां की गई है।
समग्र शिक्षा अभियान के अधिकारी ने बताया कि जिले में १३२८ प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल है। इन स्कूलों में १२५८९० छात्र-छात्राओं की संख्या दर्ज है। ओलपिंयाड में पांच विषयों की परीक्षा में २४४४६ छात्रों का लक्ष्य दिया गया है। आज तक २३७२३ छात्रों ने पंजीयन कराए है। यह परीक्षा १३१९ स्कूलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में आने वाले छात्रों के लिए भोजन व्यवस्था आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि २४ दिसंबर की सुबह ११ बजे से १ बजे तक कक्षा दो से पांचवीं तक दो घंटे का पेपर आयोजित होगा। माध्यमिक स्कूल के छात्रों की परीक्षा सुबह ११ बजे से २ बजे तक तीन घंटे की परीक्षा होगी।
जिले का आंकड़ा
स्कूल छात्रों की संख्या लक्ष्य पंजीयन प्रतिशत
१३२८ १२५८९० २४४४६ २३७२३ ९२.१ टीकमगढ़ ब्लॉक
स्कूल छात्रों की संख्या लक्ष्य पंजीयन प्रतिशत
३४१ ३१०६६ ६२९५ ६०३१ ९५.८
बल्देवगढ़ ब्लॉक
स्कूल छात्रों की संख्या लक्ष्य पंजीयन प्रतिशत
३३८ ३३९२१ ६१८३ ६१०६ ९८.७५
स्कूल छात्रों की संख्या लक्ष्य पंजीयन प्रतिशत
३३७ ३३३६९ ६३८२ ६०१० ९४.१७
पलेरा ब्लॉक
स्कूल छात्रों की संख्या लक्ष्य पंजीयन प्रतिशत
३१२ २७५३४ ५५८६ ५५७६ ९१.८२
इनका कहना
विषय आधारित मूल्यांकन को लेकर ओलंपियाड परीक्षा २४ दिसंबर को आयोजित की जाएगी। पहले चरण में सुबह ११ बजे से २ बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में ओएमआरशीट का प्रयोग किया जाएगा। २० छात्रों पर एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है।
पीआर त्रिपाठी, डीपीसी समग्र सर्व अभियान टीकमगढ़।