scriptकिसानों को नहीं मिल रहा बांध सुजारा परियोजना का पानी | Farmers are not getting water from Dam Sujara Project | Patrika News
टीकमगढ़

किसानों को नहीं मिल रहा बांध सुजारा परियोजना का पानी

बंद पड़ा पाइप लाइन का बॉक्स

टीकमगढ़Dec 20, 2024 / 10:57 am

akhilesh lodhi

बंद पड़ा पाइप लाइन का बॉक्स

बंद पड़ा पाइप लाइन का बॉक्स

कलेक्टर विधायक भी किसानों को पानी दिलाने में नाकाम

टीकमगढ. दिसंबर के दस दिन शेष है, लेकिन बम्होरीकलां, कनेरा, टीला, नरेनी, निवौरा, जरया, गंज, मौथी में सुजारा बांध की पाइप लाइन का पानी नहीं पहुंचा है। जबकि पिछली बार नवंबर के बीच में ही सिंचाई के लिए पानी पहुंच गया था। और दिसंबर में बोई गई फसलों में पहले पानी की सिंचाई शुरू हो गई थी। खेत तक पानी पहुंचाने के लिए विधायक और अधिकारियों ने प्रयास किए, लेकिन उनके प्रयास असफल रहे है। लेकिन इन दिनों पानी नहीं पहुंचने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
किसानों ने बताया कि खरगापुर के रमपुरा सुजारा बांध टैंक से पाइप लाइन बिछाई गई है। यह पाइप लाइन पलेरा और जतारा तहसील क्षेत्र में फैली है। पलेरा के कुछ गांव तक तो पानी पहुंच गया, लेकिन बम्होरीकलां, कनेरा, टीला, नरेनी, निवौरा, जरया, गंज, मौथी के साथ अन्य गांव में पानी नहीं पहुंचा है। बताया गया कि कुछ दिन के लिए पानी छोड़ा गया था, लेकिन अब बंद हो गई है। जिसके कारण रबी सीजन की सिंचाई नहीं होने से बुवाई में देरी हो रही है।
विगत दिनों किसानों ने एसडीएम से लेकर कलेक्टर और क्षेत्रीय विधायक हरिशंकर खटीक को मामले की शिकायत दी थी। कलेक्टर और विधायक ने भी जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया था, इसके बाद मात्र दो दिन के लिए पाइप लाइन को चालू किया गया। उसके बाद बंद कर दिया गया। खेतों पर पानी नहीं पहुंचने से रबी सीजन की खेती का कार्य बंद हो गया है।
केन बेतवा लिंक परियोजना अभियान में किसानों ने की शिकायत
केन बेतवा लिंक परियोजना के लिए ग्रामीणों को अधिकारियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। सिंचाई के लिए पानी देने की मांग किसानों ने अधिकारियों से की। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया। लेकिन खेत तक पानी नहीं पहुंच पाया है। इस मामले में सुजारा बांध परियोजना के मैनेजर विनोद कुमार से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

Hindi News / Tikamgarh / किसानों को नहीं मिल रहा बांध सुजारा परियोजना का पानी

ट्रेंडिंग वीडियो