script‘बंद’ होने वाली है अमेरिका की सरकार, इन 10 प्वाइंट्स में जानिए क्या है गवर्नमेंट शटटाउन  | USA Government Shutdown house of Representative reject republican funding bill | Patrika News
विदेश

‘बंद’ होने वाली है अमेरिका की सरकार, इन 10 प्वाइंट्स में जानिए क्या है गवर्नमेंट शटटाउन 

Government Shutdown: रिपब्लिकन के नेतृत्व वाला व्यय विधेयक सरकारी शटडाउन से बचने की आखिरी कोशिश थी। इसे हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ने खारिज कर दिया है।

नई दिल्लीDec 20, 2024 / 06:16 pm

Jyoti Sharma

USA Government Shutdown house of Representative reject republican funding bill

USA Government Shutdown house of Representative reject republican funding bill

Government Shutdown: अमेरिका में ‘सरकारी शटडाउन’ का खतरा पैदा हो गया है। ये मुश्किल ऐसे समय में खड़ी हुई है जब लाखों अमेरिकी क्रिसमस छुट्टियों के सीजन में ट्रेवलिंग प्लान बना रहे हैं। दरअसल अमेरिका (USA) के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के समर्थित वाले व्यय विधेयक को रिजेक्ट कर दिया है। इससे आंशिक ‘सरकारी शटडाउन’ की संभावना बढ़ गई है। लगभग सभी डेमोक्रेट्स और ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के 38 सदस्यों के विरोध के बाद गुरुवार शाम को इस विधेयक को 174 के मुकाबले 235 मतों से खारिज कर दिया गया। 
रिपोर्ट के मुताबिक रिपब्लिकन्स इस बिल को इसलिए रिजेक्ट कर दिया क्योंकि इससे 36 ट्रिलियन डॉलर के राष्ट्रीय कर्ज में कई ट्रिलियन डॉलर और जुड़ जाएंगे। रिपब्लिकन के नेतृत्व वाला ये विधेयक सरकारी शटडाउन से बचने की आखिरी कोशिश थी। इससे पहले के खर्च पैकेज को डोनाल्ड ट्रंप, नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और टेक्नोलॉजी दिग्गज एलन मस्क के विरोध के चलते आखिरी वक्त पर ही रोक दिया गया। बिल के 174 वोटों से 235 के मुकाबले विफल होने के बाद, रिपब्लिकन हाउस के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि वे शुक्रवार को आधी रात में सरकारी फंडिंग खत्म होने से पहले एक और समाधान लेकर आएंगे।

आखिर क्या है ये सरकारी शटडाउन?

1- अमेरिका में सरकारी शटडाउन तब लगाया जाता है जब कांग्रेस (संसद) सरकार को अस्थायी या ज्यादा स्थायी तौर पर फंडिंग करने वाला कानून पारित नहीं करती। ऐसे बिल पर राष्ट्रपति के साइन भी नहीं किए जाते हैं। 
2- अगर कांग्रेस शुक्रवार तक प्रस्ताव या ज्यादा स्थायी खर्चे के उपाय को मंजूरी नहीं देती है तो संघीय सरकार ‘बंद’ हो जाएगी।

3-कांग्रेस ने 30 सितंबर को खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष में सरकार को चालू रखने के लिए एक अस्थायी वित्त पोषण विधेयक पारित किया था। इसकी टाइम लिमिट शुक्रवार रात को ही खत्म हो रही है।
4-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर अमेरिका में ये सरकारी शटडाउन होता है तो पूरे देश में 8,75,000 कर्मचारियों को छुट्टी दी जा सकती है। हालांकि 1.4 मिलियन कर्मचारी काम करना जारी रखेंगे क्योंकि उनका काम बेहद जरूरी होती है। 
5 FBI, बॉर्डर पेट्रोल और कोस्ट गार्ड जैसी जरूरी सरकारी एजेंसियां ​अपना काम करती रहेंगी। परिवहन सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी एयरपोर्ट की चौकियों पर तैनात रहेंगे। अमेरिकी डाक सेवा भी कोई असर नहीं होगा क्योंकि ये एक स्वतंत्र एजेंसी है।
6- सैनिक अपनी चौकियों पर तैनात रहेंगे, जबकि रक्षा विभाग जैसी एजेंसियों में कई नागरिक कर्मचारियों को घर भेजा जाएगा। न्यायपालिका भी प्रभावित होगी, सिविल कार्यवाही रोकी जाएंगी। वहीं आपराधिक मुकदमे जारी रहेंगे। राष्ट्रीय उद्यान और स्मारक बंद हो जाएंगे।
7-अमेरिकी सरकार के बंद होने से सोशल सिक्योरिटी चेक पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सामाजिक सुरक्षा और मेडिकेयर दोनों के लाभार्थियों को उनके लाभ मिलते रहेंगे। डॉक्टर्स और अस्पतालों को भी मेडिकेयर और मेडिकेड रीइंबर्समेंट मिलती रहेगी।
8-फेडरल एविएशन प्रशासन और परिवहन सुरक्षा प्रशासन अपना काम करते रहेंगे। लेकिन यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर और TSA अधिकारी बिना वेतन पर होंगे।

9-कांग्रेस की तरफ से आखिरी समय में कोई कार्रवाई न किए जाने पर, शनिवार को सुबह 12:01 बजे शटडाउन शुरू हो जाएगा, इसलिए इसका प्रभाव सोमवार तक तुरंत महसूस नहीं किया जाएगा। अभी ये कहना मुश्किल है कि ये शटडाउन कितने समय तक चलेगा लेकिन अगर ये लागू हुआ तो कुछ समय तक जारी रह सकता है।
10-जानकारों का कहना है कि शटडाउन का अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। निजी क्षेत्र के प्रभावों को शामिल करने पर ये असर और बढ़ सकता है। शटडाउन से आमतौर पर बाजार पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ता है।

Hindi News / world / ‘बंद’ होने वाली है अमेरिका की सरकार, इन 10 प्वाइंट्स में जानिए क्या है गवर्नमेंट शटटाउन 

ट्रेंडिंग वीडियो