scriptअंधेरे में डूब जाएगा अमेरिका! कनाडा की इस हरकत पर तनी ट्रंप की निगाहें, जानें पूरा मामला | Canada Threaten cut off Electricity to US on Donald Trump Tariff Issue | Patrika News
विदेश

अंधेरे में डूब जाएगा अमेरिका! कनाडा की इस हरकत पर तनी ट्रंप की निगाहें, जानें पूरा मामला

Canada USA: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ बढ़ाने को कहा है जिससे तिलमिलाए कनाडा ने अब अमेरिका को अंधेरे में डूबोने की धमकी दे दी है।

नई दिल्लीDec 14, 2024 / 10:52 am

Jyoti Sharma

Canada Threaten cut off Electricity to US on Donald Trump Tariff Issue

Canada Threaten cut off Electricity to US on Donald Trump Tariff Issue

Canada USA: डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव जीता है तब से पूरी दुनिया उनके एक फैसले की आलोचना कर रही है वो है दुनिया के तमाम देशों पर भारी-भरकम टैरिफ थोपना। इन्हीं में से एक देश है अमेरिका का पड़ोसी कनाडा, जिससे उसके संबंध हमेशा से ही अच्छे रहे हैं। लेकिन इन संबंधों में अब कड़वाहट आने लगी है, इसका कारण है ट्रंप (Donald Trump) कनाडा पर टैरिफ बढ़ाने का फैसला। सिर्फ टैरिफ ही नहीं ट्रंप ने कई बार कनाडा पर अवैध अप्रवासियों और घुसपैठियों को अमेरिका भेजने का संगीन आरोप भी लगाया है। इससे चिढ़े कनाडा ने अब अमेरिका की अब बिजली काटने की धमकी दे दी है। 

15 लाख घरों की बिजली काटने की धमकी

न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अमेरिका के साथ ट्रेड वॉर को लेकर अमेरिका के लगभग 1.5 मिलियन लोगों के घरों की बिजली काटने और अमेरिका में बनी बीयर और शराब के आयात पर बैन लगाने तक की धमकी दे दी है। कनाडा के ओन्टारियो प्रांत के प्रधानमंत्री डग फोर्ड ने ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने की जवाबी कार्रवाई का बयान दिया है। 
बीते बुधवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बैठक के दौरान फोर्ड ने कहा था कि इस बात की पूरी संभावना है कि डोनाल्ड ट्रम्प सीमा के उत्तर से आयात किए गए सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने के अपने वादे को पूरा करेंगे। तो इसके जवाब में फोर्ड ने उत्तरी सीमा पर रहने वाले लाखों अमेरिकियों को कनाडा के ओंटारियो से दी जा रही बिजली को काटने का प्रस्ताव रख दिया। अगर ऐसा हुआ तो 15 लाख अमेरिकी घर अंधेरे में डूब जाएंगे। 

अमेरिका को ऊर्जा निर्यात करता है कनाडा

बता दें कि कनाडा अमेरिका को ऊर्जा का निर्यात करने वाला नंबर एक देश है। कनाडा में बिजली के लिए हर साल लगभग 3 बिलियन डॉलर खर्च होता है, जो जल विद्युत का इस्तेमाल कर प्रोड्यूज की जाती है। पिछले साल कनाडा ने अमेरिका को लगभग 33.2 मिलियन मेगावाट घंटे बिजली का निर्यात किया जो दुनिय़ा में किसी भी देश से सबसे ज्यादा है, हालांकि अभी भी ये अमेरिका की कुल ऊर्जा खपत का 1% से भी कम है। कनाडा का ओन्टारियो अमेरिका के मिशिगन और न्यूयॉर्क सहित सीमावर्ती राज्यों को बिजली देता है। इधर ओंटारियो सरकार के अधिकारियों ने ग्लोबल न्यूज़ को बताया कि कनाडा टैरिफ को लेकर अमेरिका और कनाडा के बीच तनाव बढ़ाने की रणनीति पर विचार कर रहा है जिस पर अभी भी काम चल रहा है।

Hindi News / world / अंधेरे में डूब जाएगा अमेरिका! कनाडा की इस हरकत पर तनी ट्रंप की निगाहें, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो