scriptपाकिस्तान को एशियाई विकास बैंक ने दिया 330 मिलियन डॉलर का कर्ज, इधर वर्ल्ड बैंक ने रद्द कर दिया समझौता | Asian Development Bank gave loan of 330 million US dollars to Pakistan | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान को एशियाई विकास बैंक ने दिया 330 मिलियन डॉलर का कर्ज, इधर वर्ल्ड बैंक ने रद्द कर दिया समझौता

Pakistan: ADB के लोन देने के बाद विश्व बैंक यानी वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का बजट सहायता ऋण रद्द कर दिया है।

नई दिल्लीDec 15, 2024 / 02:43 pm

Jyoti Sharma

pakistan

pakistan

Pakistan: कंगाल पाकिस्तान को अब एशियाई विकास बैंक ने भारी-भरकम कर्ज दे दिया है। पाकिस्तान सरकार ने एकीकृत सामाजिक सुरक्षा विकास कार्यक्रम (ISPDP) के लिए एशियाई विकास बैंक (ADB) के साथ 330 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण समझौता किया है। ऋण समझौते पर आर्थिक मामलों के सचिव काज़िम नियाज़ और ADB की कंट्री डायरेक्टर एम्मा फैन ने साइन कर दिए हैं। ADB के लोन देने के बाद विश्व बैंक यानी वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान को 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का बजट सहायता ऋण रद्द कर दिया है। क्योंकि पाकिस्तान समय पर चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के तहत बिजली खरीद समझौतों में संशोधन सहित प्रमुख शर्तों को पूरा करने में नाकामयाब रहा। 

वर्ल्ड बैंक ने क्यों रद्द किया समझौता

द एक्सप्रेसस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक वर्ल्ड बैंक ने कहा कि बैंक चालू वित्त वर्ष के दौरान पाकिस्तान को कोई नया बजट सहायता ऋण नहीं देगा। जिससे सरकार की 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर के नए ऋण प्राप्त करने की उम्मीद प्रभावित हो सकती है। इस फैसले का एक प्रमुख कारण यह है कि पाकिस्तान ने अपने ऋण कोटा को काफी हद तक खत्म कर दिया है। विश्व बैंक ने किफायती और स्वच्छ ऊर्जा कार्यक्रम (PACE-II) के तहत 500 से 600 मिलियन अमेरिकी डालर के ऋण को रद्द कर दिया था। शुरुआत में, बैंक ने 500 मिलियन प्रदान करने पर सहमति जताई थी। बाद में पाकिस्तान के बाहरी वित्तपोषण अंतर को पाटने में मदद करने के लिए राशि को बढ़ाकर 600 मिलियन कर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि CPEC से संबंधित बिजली संयंत्रों के साथ समझौतों पर फिर से बातचीत करने में कोई आगे काम नहीं हुआ। चीन ने इन सौदों को फिर से खोलने से बार-बार इनकार किया है, जिसमें ऊर्जा ऋण का पुनर्गठन भी शामिल है।

Hindi News / World / पाकिस्तान को एशियाई विकास बैंक ने दिया 330 मिलियन डॉलर का कर्ज, इधर वर्ल्ड बैंक ने रद्द कर दिया समझौता

ट्रेंडिंग वीडियो