scriptडोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से चीन-ताइवान विवाद पर पड़ सकता है असर, नहीं होगा युद्ध! | Donald Trump becoming US President can avert possible war between China and Taiwan | Patrika News
विदेश

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से चीन-ताइवान विवाद पर पड़ सकता है असर, नहीं होगा युद्ध!

Trump’s Impact On China-Taiwan Conflict: डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन चुके हैं। इसका चीन-ताइवान विवाद पर क्या असर पड़ सकता है? आइए जानते हैं।

नई दिल्लीJan 24, 2025 / 03:04 pm

Tanay Mishra

Xi Jinping, Donald Trump and Lai Ching-te

Xi Jinping, Donald Trump and Lai Ching-te

अमेरिका (United States Of America) की सत्ता में लौटते ही 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक्शन मोड में आ चुके हैं। ट्रंप तेज़ी से बड़े फैसले ले रहे हैं और दुनियाभर के अहम मुद्दों पर खुलकर बोल रहे हैं। टैरिफ हो, या दूसरे देशों के अमेरिका से संबंध हो, अमेरिकी नियमों में बदलाव हो, या दुनियाभर में चल रहे युद्ध हो, ट्रंप हर विषय पर अपनी राय रख रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि अमेरिका इन मामलों से कैसे डील करेगा। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए ट्रंप से चीन-ताइवान विवाद (China-Taiwan Conflict) पर सवाल पूछा गया, जिसका ट्रंप ने विस्तार से जवाब दिया।

ट्रंप चाहते हैं चीन से अच्छे संबंध

ट्रंप पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह अमेरिका और चीन के बीच अच्छे संबंध चाहते हैं। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान अमेरिका और चीन में सही संबंध थे। हालांकि जो बाइडन के कार्यकाल के दौरान दोनों देशों के संबंधों में काफी खटास पड़ गई थी, लेकिन अब ट्रंप इन संबंधों को सुधारना चाहते हैं। कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से फोन पर बात की थी और बताया था कि दोनों के बीच कई विषयों पर अच्छी बात हुई।

यह भी पढ़ें

दुनिया की ऐसी जगह जहाँ गुरुत्वाकर्षण नहीं करता काम! कुर्सी को दीवार पर रखकर बैठते हैं लोग



जिनपिंग से करेंगे ताइवान पर हमला न करने की बात

ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए यह भी बताया कि वह जिनपिंग से बात करेंगे कि ताइवान पर चीन की तरफ से हमला न किया जाए। हालांकि ट्रंप इसके लिए अमेरिका की चीन के लिए ट्रेड पॉलिसी में भी बदलाव करेंगे, जिससे चीन पर कुछ हद तक दबाव बने। ट्रंप का मानना है कि चीन को ट्रेड में अमेरिका से काफी पैसे मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल चीन अपनी सेना को मज़बूत करने में करता है। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इस पर कंट्रोल करेगा और चीन के साथ ऐसी डील्स करेगा, जिससे चीन और ताइवान के बीच युद्ध न हो।


Hindi News / World / डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से चीन-ताइवान विवाद पर पड़ सकता है असर, नहीं होगा युद्ध!

ट्रेंडिंग वीडियो