scriptहोटल और दुकानों में घरेलू सिलेंडरों का किया जा रहा उपयोग | Patrika News
टीकमगढ़

होटल और दुकानों में घरेलू सिलेंडरों का किया जा रहा उपयोग

कनिष्ठ खाद्य अधिकारी ने की कार्रवाई

टीकमगढ़Nov 08, 2024 / 06:57 pm

akhilesh lodhi

कनिष्ठ खाद्य अधिकारी ने की कार्रवाई

कनिष्ठ खाद्य अधिकारी ने की कार्रवाई

वाहनों में की जा रही रिफलिंग, नहीं हो रही कार्रवाई

टीकमगढ़. जतारा. नगर के होटल और दुकानों में व्यवसायिक सिलेंडरों की जगह घरेलु सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। इसके साथ ही वाहनों में रिफलिंंग कर रहे है। लेकिन जिम्मेदार विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही की।
शासन द्वारा भले ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए एलपीजी का बड़ा नीला सिलेंडर दुकानें के उपयोग के लिए किया जाता है, लेकिन जतारा में होटल और दुकानों पर खुलेआम एलपीजी गैस का घरेलू लाल सिलेंडर का उपयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं होटल और दुकानों पर जो गैस सिलेंडर लगाकर उपयोग किया जा रहा है। उसकी सुरक्षा की दृष्टि से भी कोई इंतजाम नहीं है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है, लेकिन यहां के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपनी आंखों से सब कुछ नजर देख रहे है। उसके बाद भी वह मौन नजर आ रहे है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसको लेकर लोगों ने बताया कि जतारा नगर में अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही से यहां पर खुलेआम शासन के नियमों को दरकिनार कर घरेलू गैस का उपयोग होटल और रेस्टोरेंट के साथ ही कारों में उपयोग किया जा रहा है। जिसकी जांच कराने की मांग की है।
इनका कहना
कोई भी दुकानदार घरेलू गैस का उपयोग कर रहा तो उसके गैस सिलेंडर जब्त किए जाएंगे और जल्द ही ऐसे संंबंधित स्थानों को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी।
पंकज करोलिया, कनिष्ठ खाद्य अधिकारी जतारा।

Hindi News / Tikamgarh / होटल और दुकानों में घरेलू सिलेंडरों का किया जा रहा उपयोग

ट्रेंडिंग वीडियो