जिला उद्योग केंद्र जिले में छह नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार योजना के तहत इन्हें विकसित करने के लिए लघु और मध्यम उद्यम और खाद्य प्रसंस्कण केंद्र, अन्य औद्योगिक के लिए विभाग ने ९८.७४८ हेक्टेयर का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इनमें टीकमगढ़ खास, कारी खास, बड़ागांव धसान और लिधौरा उगड शामिल है। औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार करने के लिए जमीन को चिन्हित किया गया है।
जिला उद्योग विभाग के महा प्रबंधक ने बताया कि जिले में छह नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। टीकमगढ़ खास में दो नवीन औद्योगिक क्षेत्र होंगे, जिसमें एक २२.३०१ हेक्टेयर और दूसरा ६.७०६ हेेक्टेयर, कारी खास में ३.२६५ हेक्टेयर, बडागांव धसान में ३२.००६ हेक्टेयर, लिधौरा उगड में १९.७२१ हेक्टेयर, १३.७२१ हेक्टेयर में नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का विस्तार किया जाएगा। वहीं पीतल शिल्प क्लस्टर धर्मपुरा १० हेक्टेयर, सुनौरा खिरिया ८ हेक्टेयर और कारी खास १२ हेक्टेयर में औद्योगिक क्षेत्र प्रस्तावित किया गया है। इन सभी के लिए ३३० इकाईयां प्रस्तावित है।
उन्होंने बताया कि जिले में इन औद्योगिक क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण, कोल्ड स्टोरेज, दाल मिल, आट चक्की, निर्माण साग्रमी, पीवीसी, बेल मेटल्स क्राफ्ट मैन्यूफैक्चरिंग, डेंटल डक्यूपमेंट, हैंडी क्राप्ट, बैग निर्माण, ब्रेड, मसाला का कारोबार किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में बेरोजगारों को काम करने का मौका दिया जाएगा।
सुनौरा खिरिया का स्टे्रक्चर तैयार हो गया है और कंपनी विस्तार के लिए इकाईओं को आमंत्रित किया जाएगा। पहले आओ पहले पाओ योजना को चालू किया जाएगा। जिससे एक भी प्लाट खाली नहीं रहेगा। इससे बेरोजगारी और पलायन पर रोक लगेगी।
राजशेखर पांडे, महाप्रंबधक, जिला उद्योग केंद्र टीकमगढ़।