शहर की आठ टंकियों के लिए पुरानी और नई पाइप लाइन को बिछाया गया है। उन पाइप लाइनों से शहर की आठ पानी की टंकियों को भरा जाता है। उनसे प्रतिदिन ५५ लाख लीटर पानी सप्लाई किया जाता है। सभी टंकियों से अलग-अलग समय में नलों के लिए पानी छोड़ा जाता है। लेकिन पाइन लाइनों में बने लीकेजों का सुधार नहीं किया जा रहा है। ढोंगा मैदान के मुख्यद्वार, घंटा घर, ऊपर की सडक़, बरीघाट जंगल के पुल, गनेशगंज के साथ अन्य स्थानों पर लीकेज बना हुआ है। मामले को लेकर नगरपालिका के जल प्रदाय अधिकारी अनिल श्रीवास्तव को फोन लगाया गया, लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
नगरपालिका द्वारा समय पर पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है। इससे घर में पेयजल व्यवस्था गडबड़ा जाती है। पेयजल सप्लाई से परेशान होकर नल कनेक्शन कटवाने के लिए आवेदन तैयार कर लिया है। सोमवार को नगरपालिका में आवेदन दिया जाएगा।
पीयूष खरे, वार्ड २७ नगरपालिका टीकमगढ़।
सोनू कुशवाहा वार्ड २१ कसगर की गली नगरपालिका टीकमगढ़।
अमित सेन, मऊचंगी रोड नगरपालिका टीकमगढ़।
अशोक नामदेव, वार्ड ५ नगरपालिका टीकमगढ़।