scriptदो दिनों में पानी सप्लाई करने वाली नगरपालिका के दावे फेल | Patrika News
टीकमगढ़

दो दिनों में पानी सप्लाई करने वाली नगरपालिका के दावे फेल

बरीघाट प्लांट

टीकमगढ़Nov 18, 2024 / 12:11 pm

akhilesh lodhi

बरीघाट प्लांट

बरीघाट प्लांट

अल्प समय और कम रफ्तार में सप्लाई हो रहा पानी, अब नल कनेक्शन कटवाने उपभोक्ता हो रहे तैयारी

टीकमगढ़. जामनी नदी के बरीघाट प्लांट से शहर की लाइनों में बिना रूकावट के सीधे उपभोक्ताओं के घर नलों में पानी सप्लाई किया जा रहा हो, लेकिन जिम्मेदार पानी की पूर्ति नहीं कर पा रहे है। दूसरे दिन पानी छोडऩे का दावा करने वाली नगरपालिका तीन और चार दिनों का समय लगा रही है। सप्लाई का भी कोई समय नहीं है और कम प्रेशर में दे रहे है। परेशान होकर जल उपभोक्ता नल कनेक्शन कटाने के लिए तैयार हो गए है।
इस बार शहर में हुई अतिवर्षा के कारण बरीघाट डैम ओवरफ्लो हो गया। इसका नतीजा यह है कि शहर एक बार फि र दो, तीन और चार दिन छोडक़र पानी की आपूर्ति के मुहाने पर आकर खड़ा हो गया है। हालांकि नगरपालिका का नल जल प्रदाय विभाग दो और तीन दिनों में पानी सप्लाई करने का दावा कर रहा है। अगर चौथे दिन पानी की सप्लाई नहीं होती है तो बिजली और मोटर खराब होने का बहान सामने आ जाता है। जिसका वर्षों से समाधान नहीं हो पाया है। खास बात यह भी है कि बगैर सूचना के कभी मोटर खराब, कभी टंकी खाली होना, कभी जगह जगह पाइप लाइन फू टने से या लीकेज होने के कारण सामने आते है। जिसके कारण शेड्यूल अनुसार पानी सप्लाई नहीं हो पाता है।
पाइप लाइन में लीकेज
शहर की आठ टंकियों के लिए पुरानी और नई पाइप लाइन को बिछाया गया है। उन पाइप लाइनों से शहर की आठ पानी की टंकियों को भरा जाता है। उनसे प्रतिदिन ५५ लाख लीटर पानी सप्लाई किया जाता है। सभी टंकियों से अलग-अलग समय में नलों के लिए पानी छोड़ा जाता है। लेकिन पाइन लाइनों में बने लीकेजों का सुधार नहीं किया जा रहा है। ढोंगा मैदान के मुख्यद्वार, घंटा घर, ऊपर की सडक़, बरीघाट जंगल के पुल, गनेशगंज के साथ अन्य स्थानों पर लीकेज बना हुआ है। मामले को लेकर नगरपालिका के जल प्रदाय अधिकारी अनिल श्रीवास्तव को फोन लगाया गया, लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।
इनका कहना
नगरपालिका द्वारा समय पर पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है। इससे घर में पेयजल व्यवस्था गडबड़ा जाती है। पेयजल सप्लाई से परेशान होकर नल कनेक्शन कटवाने के लिए आवेदन तैयार कर लिया है। सोमवार को नगरपालिका में आवेदन दिया जाएगा।
पीयूष खरे, वार्ड २७ नगरपालिका टीकमगढ़।
सबसे बड़ी समस्या पेयजल सप्लाई का कोई समय नहीं है। सुबह, दोपहर और शाम को भी छोड देते है। नलों में पानी आता है भी साफ नहीं आ रहे है। जिससे पानी की मिठास नहीं मिल पा रही है। संबंधित अधिकारियों से शिकायत भी करते है, लेकिन सुनवाई नहीं होती है।
सोनू कुशवाहा वार्ड २१ कसगर की गली नगरपालिका टीकमगढ़।
नलों को सुबह और एक दिन छोडक़र पानी सप्लाई करना चाहिए। लेकिन नगरपालिका द्वारा बेसमय दो और तीन दिनों में पानी सप्लाई किया जा रहा है। एक महीने में १२ और १४ दिन ही पानी सप्लाई होता है, लेकिन बिल तीस दिनों का ले रहे है।
अमित सेन, मऊचंगी रोड नगरपालिका टीकमगढ़।
कम समय के लिए नल और पानी की रफ्तार कम दे रहे है। इससे घर के खर्चें का पानी स्टॉक नहीं कर पा रहे है। अगर लीकेजों का सुधार पूरा हो जाएगा तो पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाएगा।
अशोक नामदेव, वार्ड ५ नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / दो दिनों में पानी सप्लाई करने वाली नगरपालिका के दावे फेल

ट्रेंडिंग वीडियो